Move to Jagran APP

सुबह कोहरा तो दोपहर में बूंदाबांदी, ऐसे मौसम में सफर में बरतें सावधानी Prayagraj News

मौसम का मिजाज लोगों की समझ से परे ही है। अभी दो दिन पूर्व दोपहर में सूर्य की किरणें तल्‍ख थी। मंगलवार को सुबह घना कोहरा व दोपहर में छाए बादलों ने बूंदाबांदी कर ठंड बढ़ गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 01:25 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 01:25 PM (IST)
सुबह कोहरा तो दोपहर में बूंदाबांदी, ऐसे मौसम में सफर में बरतें सावधानी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। आखिर मौसम विज्ञानी ने जो संभावना जताई गई थी, वह सही साबित हुआ। मंगलवार को बूंदाबांदी होने के आसार जताए गए थे। सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा। अभी कोहरा ठीक से हटा भी नहीं था कि आसमान में घने बादल भी छाने लगे। सुबह के नौ, 10, 11 और 12 भी बज गए लेकिन सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंचीं। बल्कि रिमझिम फुहार होने लगी। शीतलहरी का दौर फिर से शुरू हो गया है। लोग गलन भरी ठंड में कंपकंपा रहे हैं। बाहर निकलने वाले अपने शरीर को गर्म कपड़ों में लपेटे नजर आए।

loksabha election banner

भीषण ठंड की चपेट में एक बार फिर प्रयागराज जनपद

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण पिछले हफ्ते तीन-चार दिनों तक शीतलहरी चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। बाद में हवा के सुस्त पड़ जाने से तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार को दिन में तेज धूप होने से अधिकतम पारा चढ़ गया था। हालांकि शाम होते ही हाड़ कंपाने वाली हवा चली तो न्यूनतम पारा लुढ़क गया। इससे गलन बढ़ गई। रात में राहगीर अलाव तलाशते नजर आए।

पिछले कुछ दिनों के तापमान पर नजर

इधर, तीन दिनों से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज हो रही थी। रविवार (20.8 डिग्री) की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को अधिकतम पारा 21.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 1.5 घटकर 8.1 डिग्री सेल्सियस हो गया। रविवार को न्यूनतम पारा 9.6 डिग्री था जो सोमवार को 8.1 डिग्री हो गया।

बोले मौसम विज्ञानी

मौसम विज्ञानी प्रो. सविंद्र सिंह का कहना है कि मंगलवार को बूंदाबांदी के आसार थे। रिमझिम फुहार हुई भी। बताया कि दिल्ली तक पहुंचे बादल उत्तरी-पश्चिमी हवा के कारण पूरब की ओर बढ़ते हुए प्रयागराज तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि बूंदाबांदी होने के बाद शीतलहर का दौर फिर शुरू हो गया है।

ठंड से महिला की मौत

सरायइनायत थाना क्षेत्र के रिठैंया गांव निवासी रामराज ङ्क्षबद की पत्नी तुलसी (50) की ठंड से मौत हो गई। वह भोर में लघुशंका के लिए घर के बाहर निकली थी। इसी दौरान उसे ठंड लग गई। घर के लोग कुछ समझ पाते कि कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। इससे स्वजन में कोहराम मच गया।

कोहरे के कारण प्रयागराज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन विलंबित

कोहरे के कारण ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है। वातावरण में कोहरा छाए रहने के कारण वीआइपी ट्रेन प्रयागराज समेत कई ट्रेनें मंगलवार को विलंबित रहीं। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। रविवार रात में कोहरा का प्रभाव कम होने के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी में थोड़ा सुधार हुआ था। बावजूद इसके संगम एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विलंब से प्रयागराज पहुंचीं।

इन ट्रेनों के यात्रियों की हुई दिक्‍कत

मेरठ से आने वाली संगम एक्सप्रेस इलाहाबाद जंक्शन पर सुबह 8.35 बजे आती है। सोमवार को गाड़ी तीन घंटे 12 मिनट विलंब से 11.47 बजे स्टेशन पर पहुंची। सहारनपुर से प्रयागघाट स्टेशन तक आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस सुबह 10 बजे की बजाए दोपहर में 12.10 बजे दो घंटे 10 मिनट लेट आई। इसी प्रकार नार्थ ईस्ट पांच घंटे 30 मिनट, रीवा एक्सप्रेस पांच घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से आई। इसके अलावा अन्य ट्रेनों भी विलंब आई और गईं। इसके कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.