Move to Jagran APP

हनुमान जी पर सियासत: सीएम योगी ने कहा-विरोध करने वाले संकीर्ण मानसिकता के शिकार

कुंभाभिषेकम महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इस बार प्रयागराज में कुम्भ का आयोजन बेहद भव्य होगा। इस दौरान करीब एक महीने में लोगों को अपने अतीत से जुडऩे का मौका मिलेगा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 02 Dec 2018 10:29 AM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 01:22 PM (IST)
हनुमान जी पर सियासत: सीएम योगी ने कहा-विरोध करने वाले संकीर्ण मानसिकता के शिकार
हनुमान जी पर सियासत: सीएम योगी ने कहा-विरोध करने वाले संकीर्ण मानसिकता के शिकार

प्रयागराज, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों व्यस्त दिनचर्या के बाद भी प्रदेश में हर जिले पर पारखी नजर रखे हैं। तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार में जाने से पहले प्रयागराज में आज उन्होंने कुंभाभिषेकम का समापन किया। 

loksabha election banner

कुंभाभिषकम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी पर सियासत करने वालों को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने हनुमानजी पर दिए गए अपने बयान का बचाव करते हुए विपक्षियों पर करारा प्रहार किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्हें धर्म के बारे में जानकारी नहीं, वही लोग बेवजह बाल की खाल निकलाने पर तुले हुए हैं। ऐसे लोग संकीर्ण मानसिकता के शिकार हैं। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी के काम पर उंगली उठाना आसान होता है। दूसरों पर उंगली उठाने के बजाय अगर हर कोई जिम्मेदारी निभाए तो धरती दिव्य लोक में बदल जाएगी। हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाए तो आयोजन में कमी नहीं दिखेगी। लोग अपनी कमियां दूर करें और दूसरे की गलतियों से सीखें तो देश दिव्य हो सकता है। उन्होंने लोगों की कार्यशैली पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे की कमियां निकालने के बजाए बेहतर कार्य मे सहयोग देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अच्छा काम करने लगे तो समाज की अधिकांश समस्या स्वत: दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुम्भ से दुनियाभर के लोगों को स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता और इंसानियत का संदेश मिलेगा। उन्होंने कांची कामकोटि पीठ के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इस पीठ ने सनातन परंपरा को संरक्षित किया है। 

इससे पहले कुंभाभिषेकम महोत्सव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ  महन्त नरेंद्र गिरि अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जगद्गुरु हंसदेवाचार्य  एवं संतोषदास (सतुवा बाबा) के साथ प्रथम पूजन एवं आरती श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में किया। उन्होंने महन्त नरेंद्र गिरि महाराज जी के साथ कुम्भ मेले की तैयारी की जानकारी ली।

कुंभाभिषेकम महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार प्रयागराज में कुम्भ का आयोजन बेहद भव्य होगा। इस दौरान करीब एक महीने में लोगों को अपने अतीत से जुडऩे का मौका मिलेगा।  सीएम ने कहा कि कुम्भ भारत की सनातन परम्परा मानव कल्याण का सबसे बड़ा सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजन है। सनातन परम्परा पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है। कुम्भ महान परम्परा का प्रतिनिधित्व करता है। 

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अहम स्थान हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों में पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। लखनऊ से हैरादाबाद रवाना होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे ।

प्रयागराज जिला घोषित होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहली बार यहां पहुंचे। वह आज लखनऊ से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद बांध पर शंकर विमान मंडपम् में आयोजित कुम्भाभिषेकम महोत्सव में शामिल हुए। वहां से उन्होंने हनुमान जी का दर्शन किया। प्रयागराज में आज सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम तट पर विमान मण्डपम में चल रहे कुंभाभिषेकम महोत्सव में शामिल होने पहुंचे हैं।

 

वह यहां मंदिर में पूजन करने के बाद 11 बजे विशेष विमान से हैदराबाद चले जायेंगे। विमान मण्डपम में 29 को राज्यपाल राम नाईक ने कुंभाभिषेकम का शुभारंभ किया था।

आज सीएम योगी आदित्यनाथ इसका समापन करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ इसके बाद पुलिस लाइन हैलीपड से बम्हरौली एयरपोर्ट जाएंगे। जहां से तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार सभा को संबोधित करने हैदराबाद जाएंगे।

भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में कुछ दिनों से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में करीब छह दर्जन जनसभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेलंगाना के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वहां उनकी तंदूर (विकराबाद) ,संगारेड्डी, बोदुप्पल और घोषमहल (हैदराबाद) में चार जनसभाएं होनी हैं। तेलंगाना विधानसभा के चुनाव के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। 

सीएम की सुरक्षा में चूक 

प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। कार्यक्रम से वापस एयरपोर्ट लौटते समय उनको दारागंज में संगम पुलिस चौकी के पास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया। इसके बाद पुलिस ने तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेला क्षेत्र में काला झंडा दिखाने के आरोप में सौरभ यादव और अभिषेक पांडेय निवासी दारागंज को पकड़ा गया है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी बुलाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.