Move to Jagran APP

Classes in AU: 17 दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ Allahabad University में शुरू होंगी कक्षाएं

इवि समेत संघटक कालेज कोरोना संकट मे बंद कर दिए गए थे। इस अवधि में कक्षाओं का संचालन आनलाइन मोड में हो रहा था। स्थिति में सुधार के बाद 558 दिन बाद यानी एक अक्टूबर से परास्नातक द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के अलावा पीएचडी के लिए परिसर खोल दिए गए

By Ankur TripathiEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 12:20 PM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 03:11 PM (IST)
Classes in AU: 17 दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ Allahabad University में शुरू होंगी कक्षाएं
अब तक केवल परास्नातक और पीएचडी के लिए खुला था परिसर, वैक्सिनेशन का देना होगा प्रमाण

प्रयागराज,  जागरण संवाददाता। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेज 17 दिसम्बर से पूरी क्षमता के साथ आबाद हो जाएंगे। अब 17 दिसम्बर से स्नातक की भी कक्षाएं आफलाइन मोड में संचालित होंगी। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डा. जया कपूर ने दी। ऐसे में महीनों बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चहल-पहल लौट सकेगी। छात्र-छात्राओं के आने पर विश्वविद्यालय में रौनक लौटगी और स्थानीय बाजार भी गुलजार होगा।

loksabha election banner

आफलाइन कक्षाओं के लिए शुरू किया था अनशन

इवि समेत संघटक कालेज कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद कर दिए गए थे। इस अवधि में कक्षाओं का संचालन भी आनलाइन मोड में हो रहा था। स्थिति में सुधार के बाद 558 दिन बाद यानी एक अक्टूबर से परास्नातक द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के अलावा पीएचडी के लिए परिसर खोल दिए गए। इसी बीच छात्रों ने स्नातक के कक्षाओं को भी ऑफलाइन मोड में संचालित किए जाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया। वह डीएसडब्ल्यू कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए। दो छात्रों की हालत भी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इससे छात्रों में काफी नाराजगी हो गई। इसी बीच रविवार को विश्वविद्यालय बंद होने पर प्रशासनिक अफसरों ने 17 दिसम्बर से स्नातक की कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चलाने का फैसला ले लिए। पीआरओ की तरफ से देर शाम इसकी सूचना भी जारी कर दी गई। पीआरओ की तरफ से यह भी कहा गया है कि छात्रों को आईकार्ड के अलावा वैक्सिनेशन के प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। इसके अलावा कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन का भी निर्देश दिया गया है।

आज गुलजार होगा इवि

पहली अक्टूबर को भले ही विश्वविद्यालय खोल दिया गया लेकिन छात्रों की संख्या काफी कम थी। दरअसल, तमाम छात्र गैर जनपद से हैं। वह इसलिए नहीं आये कि शनिवार और रविवार को विश्वविद्यालय बन्द रहेगा। इस लिहाज से अब सोमवार को परिसर गुलजार होने के उम्मीद हैं। इसी के साथ संघटक कालेजों की रौनक भी लौटने के आसार हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.