Move to Jagran APP

मंगल गीतों व राधे-राधे के संकीर्तन से गूंजा भक्तिधाम मनगढ़

मनगढ़ धाम में सजी आकर्षक झांकियों को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। धाम में चारों तरह राधे-राधे की गूंज थी। रात 12 जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो आतिशबाजी से परिसर गूंज उठा। फिर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन व आरती की गई। पूरे धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मनगढ़ में ब्रज, गोकुल व वृंदावन का संगम देखते ही बन रहा था।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Sep 2018 01:50 PM (IST)Updated: Tue, 04 Sep 2018 01:50 PM (IST)
मंगल गीतों व राधे-राधे के संकीर्तन से गूंजा भक्तिधाम मनगढ़

इलाहाबाद : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हर जगह कृष्ण जन्म से लेकर उनकी रास लीला की सुंदर झांकियां सजी रहीं। कान्हा की बाल लीलाओं को देख हर किसी का मन रीझ गया। वहीं सोमवार को रात भर पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील क्षेत्र का मनगढ़ धाम गुलजार रहा और पुलिस लाइन भी कान्हा की किलकारी से गूंज उठी।

loksabha election banner

सोमवार की रात मनगढ़ धाम में सजी आकर्षक झांकियों को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। धाम में चारों तरह राधे-राधे की गूंज थी। रात 12 जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो आतिशबाजी से परिसर गूंज उठा। फिर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन व आरती की गई। पूरे धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मनगढ़ में ब्रज, गोकुल व वृंदावन का संगम देखते ही बन रहा था। गलियारों के सामने सजी झांकियां जैसे पूतना वध, कालिया मर्दन, माखन चोरी, गोपियों के साथ रासलीला, ग्वालों और गायों के साथ अठखेली आदि दूर से ही सुंदर लग रहीं थीं। आकर्षक झांकी देख सब भाव विभोर हो उठे। मनगढ़ में मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 50 हजार लोगों के प्रसाद की व्यवस्था की गई थी, लेकिन रात करीब 11 बजे के बाद जब भीड़ का रेला आना शुरू हुआ तो मंदिर ट्रस्ट की तरफ से प्रसाद के लिए अलग से व्यवस्था कराई गई।

धाम में पुलिस के साथ स्वयंसेवक भी भक्तों की सेवा में लगे रहे। श्रद्धालु बैरीके¨डग के बीच से होकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे थे। वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुख्य मार्ग पर एसडीएम विजय पाल ¨सह व सीओ राधेश्याम पुलिस बल के साथ हर आने जाने वाले पर नजर रखे हुए थे। मंदिर परिसर में स्टाल लगाया गया था। जहां पर आने वाले भक्त भक्तिधाम मनगढ़ से संबंधित सामानों को खरीद रहे थे। साधना भवन से लेकर अस्पताल तक जाने वाले मार्ग पर पुलिस का कड़ा पहरा दिखाई दे रहा था।

इसी प्रकार ताजपुर स्थित बाबा भैरवदास आश्रम, चौंसा स्थित शिवमंदिर पर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रात 12 बजे भगवान का जन्म होते ही पटाखे दागे गए और महिलाओं ने मंगलगीत गाए। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिर पुजारी शियाशरण ¨सह, शिवबरन ¨सह, अंशुमान ¨सह ¨चपू, कुलदीप कुमार, ज्ञान ¨सह, ¨पटू विश्वकर्मा, विजय कुमार, अखिलेश कुमार, रवीभान ¨सह आदि मौजूद रहे।

संग्रामगढ़ संवाद सूत्र के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी के आवास पर बने राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिर पर पूर्व सांसद ने पूजन अर्चन किया। संग्रामगढ़ थाना परिसर में एसओ दीपक कुमार की पूजा अर्चना के बीच जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई। रंगारंग कार्यक्रम का भी प्रस्तुत किया गया। संग्रामगढ़ बाजार में राधेकृष्ण वैश्य मिश्रीलाल अग्रहरि व ओम प्रकाश जायसवाल के मार्गदर्शन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

बाघराय संवाद सूत्र के अनुसार क्षेत्र के राधा कृष्ण धाम पूरे ठकुराईन, थाना बाघराय, शिव मंदिर बाघराय, लोदीपुर, बिहार बाजार, मंडलभासौं, भिटारा आदि मंदिरों में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।

...................

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने सबका मन मोहा

-प्रशिक्षु सिपाहियों ने भी प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

-पुलिस लाइन में देर रात तक जुटे रहे दर्शक

फोटो-03 पीआरटी-01 से 05 तक।

संसू, प्रतापगढ़ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में रविवार को देर रात बाल कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मनमोह लिया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित था। रविवार को रात 12 बजते ही वैदिक मंत्रोच्चार और आतिशबाजी से पूरा परिसर गूंज उठा। एसपी देव रंजन वर्मा ने हवन पूजन किया। इसके बाद टीन शेड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चला। डीएम शंभु कुमार, एसपी ने दीप प्रज्जवलन किया। लोकगायक रविशंकर मिश्र ने श्रीकृष्ण भजन से कार्यक्रम की शुरूआत किया। श्रीकृष्ण राधा का रूप धरे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस लाइन के प्रशिक्षु महिला व पुरूष सिपाहियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक हरि प्रताप ¨सह, भाजपा नेता केके ¨सह, एएसपी पूर्वी पूर्णेदु ¨सह, एएसपी पश्चिमी शिवाजी शुक्ला, सीओ सदर बबिता ¨सह, सीओ सिटी अंजनी राय, सीओ रानीगंज रमेशचंद्र, आरआइ शैलेंद्र ¨सह, मीडिया सेल प्रभारी पुष्कर ¨सह आदि मौजूद रहे।

-------------

बही राधा कृष्ण भक्ति संगीत की मनमोहक बयार

संसू, लालगंज : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर क्षेत्र में संकीर्तन, भजन समेत विविध कार्यक्रम हुए। मंदिर, घरों में लोगों ने राधा कृष्ण का पूजन अर्चन किया। लालगंज कोतवाली के समीप हरिहर मंदिरम, राधा कृष्ण मंदिर, धर्मशाला स्थित शिवमंदिर, बड़े हनुमान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर आकर्षक झांकियां सजाई गईं। बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने भगवान राधाकृष्ण व शिव के दर्शन पूजन कर मन्नत मांगी। क्षेत्र के सांगीपुर, अठेहा, उदयपुर, राजापुर, दीवानगंज, रामगंज, अमावां, रानीगंज कैथौला, रामपुर बावली, धारूपुर, लीलापुर, रानीगंज अजगरा में मंदिरों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर कार्यक्रम हुए।

सगरा सुंदरपुर संवाद सूत्र के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हनुमत निकेतन धाम रामपुर भेड़ियानी में भजन संकीर्तन हुआ। भजन गायक सतीशचंद्र पांडेय ने गो¨वद नाम भजो रे, सबकै बिगड़ी बनाया, हमार सुधि काहे भुलाया समेत कई भजन प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर विपिन पांडेय, योगेश पांडेय, आशुतोष पांडेय, मनोज पांडेय, अंशू शुक्ल, सिद्धार्थ पांडेय, हरिकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

--------

धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

संसू रानीगंज : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर रानीगंज में शिव संकट मोचन हनुमान मंदिर, थाने में झांकी सजाकर पूजा अर्चन की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। मंशाराम का पूरा गांव में सर्वेश मिश्रा, अनंत मिश्र, अरूण शंकर, सदानंद मिश्र, विनोद मिश्र, सुरेश मिश्र के यहां भी झांकी सजाकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कर भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया। इसी तरह रामापुर, फतनुपर, सुवंसा, गांधी बाजार, बीरापुर, जामताली, दुर्गागंज, लच्छीपुर, शिवगढ़ भागीपुर, राजापुर में भी जन्मोत्सव मनाया गया। मां बाराही धाम चौहर्जन देवी पर भी जन्मोत्सव मनाया गया। सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

--------

जन्मोत्सव पर भजन संध्या में झूम उठे भक्त

संसू, मकूनपुर : कोहड़ौर थाने पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मंदिर पर बडे़ उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर को आकर्षक ढंग सजाया गया था। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की झांकी देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। भजन संध्या के कार्यक्रम में शिव शंकर सोनी, देवी प्रसाद विश्वकर्मा, थाने के दीवान दयाशंकर श्रीवास्तव के भक्ति गीतों पर लोग झूम उठे। पंडित सत्य प्रकाश पांडेय गुरू महराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एसओ एमपी ¨सह से भगवान श्रीकृष्ण का विधिवत पूजन कराकर प्रसाद का वितरण कराया। इस मौके पर एसआइ रणधीर ¨सह गौर, योगेंद्र कुमार पटेल, अजीत कुमार ¨सह, नागेंद्र कुमार, अर¨वद कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, अवधेश यादव आदि मौजूद रहे। इसी तरह कोहड़ौर के राम जानकी मंदिर पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.