Move to Jagran APP

जीत का मना जश्न : बजे ढोल और उड़े गुलाल, झूमे भाजपाई

लोक सभा पोल में प्रयागराज और फूलपुर में भाजपा की जीत पर समर्थकों में उत्‍साह है। इस दौरान बैंड बाजों की धुनों पर नृत्‍य किया गया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 01:04 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 01:04 AM (IST)
जीत का मना जश्न : बजे ढोल और उड़े गुलाल, झूमे भाजपाई
जीत का मना जश्न : बजे ढोल और उड़े गुलाल, झूमे भाजपाई

प्रयागराज, जेएनएन। देशभर में परचम लहराने के साथ ही इलाहाबाद और फूलपुर सीट पर भाजपा की जीत का जमकर जश्न मनाया गया। शाम होते ही मुंडेरा मंडी गेट के आसपास भाजपाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी। खूब ढोल बजे, गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को बधाई दी गई। मतगणना स्थल के बाहर नमो-नमो, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। समर्थक फूल माला और मिठाई लेकर पहुंचे थे। भाजपाइयों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर गले लगाया। भाजपा की महिला नेताओं ने भी डांस कर खुशी का इजहार किया। 

loksabha election banner

युवाओं की टोली भी मुंडेरा मंडी के गेट पर रही मौजूद

राज तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी की गूंज के बीच युवाओं की टोली भी रात में मुंडेरा मंडी गेट पर पहुंच गई। युवाओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। समर्थकों ने भारी मतों से जीतने वाली रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल को फूल मालाओं से लादा ही साथ रहे अन्य नेताओं को भी माला पहनाकर स्वागत किया। जहां दोपहर में मंडी के आसपास सन्नाटा पसरा था वहीं शाम के बाद वहां कारों का काफिला पहुंच गया। मंडी गेट के साथ ही उस इलाके में जगह जगह लाउडस्पीकर पर गाने बजने लगे।  दुकानों, मकानों के सामने मंच लगाकर रीता जोशी और केशरी देवी का स्वागत किया गया। तमाम समर्थक कार की छतों पर बैठ नारेबाजी करते रहे। धूमनगंज इलाके में तो कई दुकानों के बाहर टीवी रख नतीजे देखे गए। वहां हुड़दंग जैसी स्थिति बन गई थी। 

 कारों के काफिले से लगा जाम

धूमनगंज से मुंडेरा तक की सड़क दोपहर बाद तक तो सन्नाटे में डूबी रही लेकिन शाम के बाद जश्न शुरू हुआ तो जाम के हालात बन गए। कारों का काफिला लेकर पहुंचे भाजपा समर्थक गाडिय़ां खड़ी कर जश्न मनाने लगे। इससे मुंडेरा मंडी, धूमनगंज, सुलेमसराय आदि इलाकों में कुछ देर के लिए जाम भी लगा।

सुलेमसरांय में शराबी को डांस कराने पर कहासुनी

सुलेमसराय इलाके में जश्न मनाने के दौरान कुछ युवक एक शराबी को डांस कराने लगे। कुछ मिनट तो वह नाचा लेकिन फिर जबरदस्ती करने पर वह मारपीट पर उतर आया। इससे भीड़ जुट गई। हालांकि तमाम लोगों ने उसे वहां से भगा दिया।

चुनाव परिणाम पर हाईकोर्ट में वकीलों ने मनाया जश्न

लोकसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत के साथ जीत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों ने भी खुशी मनाई। भारत सरकार के अधिवक्ता कार्यालय सहित हाईकोर्ट परिसर में कई अधिवक्ता संगठनों ने मिष्ठान बांटकर खुशी का इजहार किया। भारत सरकार के अपर सालीसिटर जनरल शशि प्रकाश सिंह, सहायक सालीसिटर जनरल ज्ञान प्रकाश, जूनियर लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके तिवारी व सचिव जीपी सिंह, अधिवक्ता समन्वय समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, अधिवक्ता एनके चटर्जी, कृष्ण जी शुक्ल, केडी मालवीय, राजेश त्रिपाठी, अरविंद गोस्वामी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र, सभाजीत सिंह, अशोक सिंह, वीके रघुवंशी, तेजप्रकाश मिश्र, आरसी शुक्ला, एससी मिश्र, पवन श्रीवास्तव आदि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत को राष्ट्रवाद की जीत करार दिया है।

मिष्ठान वितरित किया

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव जेबी सिंह ने बार एसोसिएशन में मिष्ठान वितरित कराया। सुबह से ही अधिवक्ता पुस्तकालय सभागार में खबरिया टीवी चैनलों की ओर टकटकी लगाए रहे। वही गठबंधन व अन्य दलों के समर्थकों में मायूसी दिखी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.