Move to Jagran APP

महामहिम के स्वागत को संगम नोज पर भव्य सजावट

-घाट पर जेटी संग बनाया गया बड़ा गेट, स्विस काटेज भी बने --------फोटो------ जासं,इलाहाब

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Dec 2017 08:49 PM (IST)Updated: Fri, 15 Dec 2017 08:49 PM (IST)
महामहिम के स्वागत को संगम नोज पर भव्य सजावट
महामहिम के स्वागत को संगम नोज पर भव्य सजावट

जासं, इलाहाबाद : महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार सुबह आठ बजे संगम दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। उनके स्वागत के लिए जिला और मेला प्रशासन भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। शुक्रवार को पूरे दिन संगम क्षेत्र में भव्य तैयारियां चलती रहीं। संगम नोज को इस तरह से सजाया गया है कि देखने से किसी समुद्र तट का विहंगम नजारा लग रहा था।

loksabha election banner

महामहिम के आगमन को लेकर संगम क्षेत्र में तैयारियां तीन-चार दिन पहले से ही तेज हो गई थी। संगम जाने वाले प्रत्येक मार्गो पर चकर्ड प्लेटें, पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य गुरुवार देर शाम तक पूरा कर लिया गया था। बिजली का कार्य भी पूरा हो गया था। शाम होते ही दूधिया रोशनी जगमगाने लगती है। जिस मार्ग से महामहिम को संगम जाना है, उस पर शुक्रवार को बैरीकेडिंग का कार्य भी तेजी से हो रहा था। वहीं, सिंचाई विभाग के बाढ़ कार्य खंड की ओर से संगम नोज पर जेटी का कार्य पूर्ण कराने के बाद उससे थोड़ी दूर पर मीडिया के लिए प्लेटफार्म बनाया जा रहा था। जेटी इस तरह बनाई गई है कि जल पुलिस की बॉर्ज (बजरा) खड़ी हो तो दोनों की सतह बराबर रहे। बार्ज पर कारपेट बिछाने संग फूल-माला से सजाया भी गया है। प्लेटफार्म पर कारपेट भी बिछाया गया है। उधर, जेटी के समीप करीब दो सौ मीटर के दायरे में सुंदरीकरण कराया गया है। नोज पर ही तीन स्विस काटेज भी बनाए गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर महामहिम उसमें कुछ देर के लिए ठहर सकें। घाट पर ही उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से भव्य गेट बनाया गया है। गेट की ऊंचाई 18 फीट और चौड़ाई 14 फीट है। बड़े हनुमान मंदिर दर्शन के मद्देनजर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

------------------

इविवि के छात्र-छात्राओं ने बालू पर उकेरी संगम और शहर की ऐतिहासिकता

राष्ट्रपति के स्वागत में इलाहाबाद विश्वविद्यालय फाइन आटर््स के छात्र-छात्राओं द्वारा बालू के ढेर में कुंभ कलश, गंगा, यमुना और सरस्वती की धाराएं, हनुमान मंदिर, इविवि की इमारत, स्नान करते हुए साधु-संतों आदि की तस्वीरें उकेरी गई हैं। प्रदीप और धमर्ेंद्र के नेतृत्व में करीब 50 छात्र-छात्राओं द्वारा इस कार्य को पूरे शिद्दत से सुबह से शुरू कर शाम तक पूरा किया गया।

------------

वेबसाइट और वीडियो का करेंगे उद्घाटन

मेलाधिकारी राजीव राय ने बताया कि संगम नोज पर बनी जेटी पर राष्ट्रपति आरती करेंगे। पर्यटन के लिहाज से क्षेत्रीय पर्यटन विभाग की ओर से तैयार किए गए वेबसाइट और वीडियो का उद्घाटन भी इस अवसर पर महामहिम करेंगे।

----------

छोटे-छोटे प्लेटफार्मो पर सजेंगे कलश

एडीए प्रशासन महेंद्र कुमार राय ने बताया कि जेटी के समीप ही गंगा में छोटे-छोटे प्लेटफार्म बने हैं। उन प्लेटफार्मो पर कलश सजाए जाएंगे। प्रत्येक कलश में नारियल और आम की पत्तियां लगी होंगी।

-----------------

मुख्य मार्ग पर लहराते रहे खूबसूरत फ्लैग

जिस मार्ग से महामहिम का काफिला संगम तक जाएगा, उस पर 101 बटालियन आरएएफ द्वारा जगह-जगह खूबसूरत फ्लैग लगाए गए हैं। ये फ्लैग हवा में लहराते हुए बहुत ही आकर्षक लग रहे थे।

----------------

सड़कों पर पैचिंग, मेले में व्यापक सफाई: परेड क्षेत्र की सभी सड़कों पर पैचिंग करा दी गई है, जबकि परेड से लेकर मेला क्षेत्र में व्यापक सफाई कराई गई। फागिंग कराई गई। सैकड़ों सफाईकर्मी इधर-उधर पड़ी छोटी-छोटी सामग्रियों को बीन रहे थे। वहीं, संगम नोट पर करीब 50 डस्टबिन भी रखा दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.