Move to Jagran APP

मदन मोहन मालवीय के नाम से जाना जाएगा बमरौली एयरपोर्ट

बमरौली एयरपोर्ट काे अब मदन मोहन मालवीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस पर मुहर लग गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 22 Dec 2018 02:16 PM (IST)Updated: Sat, 22 Dec 2018 02:16 PM (IST)
मदन मोहन मालवीय के नाम से जाना जाएगा बमरौली एयरपोर्ट
मदन मोहन मालवीय के नाम से जाना जाएगा बमरौली एयरपोर्ट

प्रयागराज : नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक में बमरौली एयरपोर्ट का नाम मदन मोहन मालवीय एयरपोर्ट करने पर मुहर लग गई। नामकरण समिति ने हाईकोर्ट फ्लाई ओवर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सेतु, रामबाग रेलवे ओवर ब्रिज का नाम शहीद भगत सिंह और 60 फीट रोड का नाम शहीद कैप्टन विजीत सिंह करने पर अंतिम मुहर लगाई।

loksabha election banner

 सूबेदारगंज महिला ग्राम का नाम भीमराव आंबेडकर की पत्नी रमाबाई के नाम पर, कूपर रोड का नामकरण राजा शिवदीन वारी मार्ग परिवर्तित किए जाने पर, ट्रांसपोर्ट नगर प्रयागराज पार्क में सैनिक मूर्ति व फव्वारा लगाने पर सहमति बनी। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने हाईकोर्ट फ्लाई ओवर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सेतु, रामबाग रेलवे ओवर ब्रिज का नाम शहीद भगत सिंह और बमरौली एयरपोर्ट का नाम मदन मोहन मालवीय एयरपोर्ट करने की बात रखी। समिति ने उस पर सहमति जता दी। सीएमपी लॉ कालेज को जाने वाली सड़क गोबर गली का नाम चौधरी महादेव प्रसाद मार्ग किए जाने पर विचार हुआ। सत्य प्रकाश मालवीय के घर जाने वाली बाघम्बरी गद्दी रोड अल्लापुर का नाम सत्य प्रकाश मालवीय रोड किए जाने पर एक राय बनी।

 60 फीट रोड का नाम अब शहीद कैप्टन विजीत सिंह होगा। 2006 में कैप्टन विजीत सिंह असम में शहीद हो गए थे। 60 फीट रोड का नाम बदलवाने के लिए वार्ड-44 के पार्षद अखिलेश सिंह कई सालों से लगे थे। सिविल लाइंस में एक्सिस बैंक से लेकर जीएचएस तक की सड़क अभी तक क्लाइव रोड कहलाती थी, अब उसका नाम अतुल महेश्वरी मार्ग होगा। नगर निगम इसे शासन के पास भेजेगा। वहां से मंजूरी मिलने पर सभी का नाम बदला जाएगा।

अब स्मार्ट सिटी के सभी काम नगर निगम करेगी

बैठक में स्मार्ट सिटी का काम दूसरी कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जाने पर सदस्यों ने आपत्ति दर्ज की। निर्णय लिया गया कि अब स्मार्ट सिटी के सभी काम नगर निगम ही करेगा। क्योंकि जितने भी शहरों में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है। वहां पर पूरा काम नगर निगम या जलकल विभाग कर रहा है। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नगर आयुक्त डॉ. उज्ज्वल कुमार को कड़ाई से इसका अनुपालन कराने के लिए कहा। क्योंकि आठ सड़कों का निर्माण कार्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण को दे दिया गया था। समिति के सदस्य इससे नाखुश थे।

जल्द शुरू होगी रात में सफाई की व्यवस्था

पिछले कई महीने से शहर में रात में सफाई नहीं हो रही थी। इससे शहर की सफाई व्यवस्था भी बिगड़ गई थी, लेकिन अब रात की सफाई व्यवस्था जल्द शुरू होगी। कुंभ के मद्देनजर ढाई हजार से अधिक अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को आउट सोर्सिंग पर रखा जा रहा है। उसमें से तीन से पांच सफाई कर्मी हर वार्ड में लगाए जाएंगे। सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए 50 सफाई नायक भी लगाए जाएंगे। कुंभ के बाद भी अगर जरूरत महसूस की गई तो आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

कहां बजट घटाया और बढ़ाया

विज्ञापन कर - 3.50 करोड़ कम, फेरी नीति - 5 लाख कम, नर्सरी स्कूल के लीविंग प्रमाण-पत्र से आय - 22,500 बढ़ाया, शमन शुल्क से आय - 10 लाख बढ़ाया, संधि शुल्क व विलंब शुल्क से आय - 2 लाख बढ़ाया, ठेला एवं बैलगाडिय़ों से आय - 2 लाख कम, रिक्शा लाइसेंस से आय - 2 लाख कम, नर्सिंग होम पर लाइसेंस फीस से आय - 5 लाख बढ़ाया, प्रतिलिपि फीस - 1 लाख बढ़ाया, लाइसेंस एवं टेंडर व फार्मों की बिक्री से आय : 1 करोड़ बढ़ाया, प्रकीर्ण - 50 लाख कम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण से मलबा शुल्क से आय - 50 लाख बढ़ाया, रोड कटिंग चार्जेज से प्राप्ति - 3 तीन करोड़ कम, ठेकेदार की प्रतिभूतियों व निक्षेप तथा धरोहर की धनराशि - तीन करोड़ बढ़ाया, स्मार्ट सिटी मिशन योजना - 148 करोड़ बढ़ाया, स्वच्छ भारत मिशन योजना - 55 करोड़ बढ़ाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.