Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

प्रयागराज में कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर अंडा मिलने से तनाव, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

प्रयागराज शहर में शिवकुटी स्थित कोटेश्वर मंदिर में शरारती तत्व ने मुर्गी का अंडा रख दिया। पूजन-अर्चन को जाने पहुंचे लोगों ने यह देखा ताे अवाक रह गए। लोगों में गुस्‍सा भी नजर आया। पुलिस ने मंदिर परिसर से अंडा हटवाया। साथ ही लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2022 03:16 PM (IST)
Hero Image
प्रयागराज के मंदिर में शरारती तत्‍वों ने मंदिर में अंडा रखकर अमन चैन को बाधित करने का प्रयास किया।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में अमन और शांति में खलल डालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अटाला में पथराव व आगजनी की घटना के बाद आज शनिवार को मंदिर में मुर्गी का अंडा रख दिया गया। यह किसी शरारती तत्‍व का काम है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंडा हटवाकर लोगों का आक्रोश शांत किया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शरारती तत्‍व का पता लगा रही पुलिस : शिवकुटी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर मुर्गी का अंडा रखकर कुछ शरारती तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इसकी जानकारी होने पर शिवकुटी पुलिस मौके पर पहुंची मगर तब लोग अंडे को बाहर फेंक चुके थे। घटना को लेकर मंदिर के पुजारी राजेंद्र द्विवेदी समेत अन्य लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शरारती तत्व के बारे में जानकारी जुटा रही है।

मंदिर में पांच फीट की लोहे की लगी है जाली : बताया गया है मंदिर में पांच फीट की लोहे की जाली लगी है। उसके भीतर शिवलिंग स्थापित है। वहां पर शुक्रवार की रात में किसी शरारती तत्व ने अंडा रखकर फोटो भी खींच लिया। शनिवार दोपहर शिवलिंग पर रखी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

क्‍या कहते हैं शिवकुटी के थानाध्‍यक्ष : इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष त्रिपाठी कहना है कि मंदिर प्रबंधन की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी के जरिए ऐसा करने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है।

लोगों ने कहा- हम माहौल खराब नहीं होने देंगे : बता दें कि प्रयागराज शहर में शिवकुटी स्थित कोटेश्वर का प्राचीन मंदिर स्थित है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्‍या में लोग पूजन-अर्चन के लिए आते हैं। लोगों का कहना है कि मंदिर में किसी शरारती तत्व ने मुर्गी का अंडा रख कर दंगा भड़काने की कोशिश की है। लोगों की मानें तो रात को मंंदिर बंद था और इसके दो किनारों पर ऊंची जाली लगी हुई है जबकि गंगा की तरफ का इलाका खुला हुआ है। वहां से कोई रात में चढ़कर आया होगा और इसे रख गया होगा। कुछ अराजक तत्व हैं जो प्रयागराज का माहौल खराब करना चाह रहे हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। मंदिर की साफ-सफाई कर पूजा पाठ शुरू कर दिया गया है। सुबह कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण रही। हालांकि लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए मामले को खत्म कर दिया।