Move to Jagran APP

Initiation Ceremony of State University : अतुल को कुलाधिपति व प्रिया को मिलेगा कुलपति मेडल Prayagraj News

राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह 11 नवंबर को आयोजित होगा। इस संबंध में राज्य विवि की कार्य परिषद की बैठक में 117 मेधावियों को मेडल देने का निर्णय लिया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 12:01 PM (IST)Updated: Thu, 07 Nov 2019 12:01 PM (IST)
Initiation Ceremony of State University : अतुल को कुलाधिपति व प्रिया को मिलेगा कुलपति मेडल Prayagraj News
Initiation Ceremony of State University : अतुल को कुलाधिपति व प्रिया को मिलेगा कुलपति मेडल Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय के नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर में 11 नवंबर को दीक्षा समारोह होगा। दूसरे दीक्षा समारोह में बीपीएड के छात्र अतुल कुमार सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं बीबीए की छात्रा प्रिया सिंह चंदेल को कुलपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा। यह निर्णय राज्य विवि के कार्य परिषद की बैठक में लिया गया।

loksabha election banner

बीपीएड के छात्र अतुल तीन व प्रिया दो स्वर्ण पदक से सम्मानित होंगी

सीपीआइ कैंपस में आयोजित विवि के कार्य परिषद की बैठक में दीक्षा समारोह की तैयारियों की रूपरेखा खींची गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रतापगढ़ के यशोदानंदन हरिवंश महाविद्यालय के बीपीएड के छात्र अतुल कुमार सिंह को सर्वाधिक तीन स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से बीबीए की छात्रा प्रिया सिंह को कुलपति स्वर्ण पदक के अलावा श्री शिवराम दास गुलाटी दानदाता स्वर्ण पदक भी दिया जाएगा। इसके अलावा युनाइटेड से बीसीए करने वाले छात्र अभय सिंह को श्रीमती रामलुभाई गुलाटी दानदाता स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

117 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक दिए जाएंगे

विवि की उप कुलसचिव दीप्ति मिश्रा ने बताया कि राज्य विवि परिसर व मंडल के संबद्ध महाविद्यालयों के कुल 117 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक दिए जाएंगे। इसमें स्नातक स्तर पर 10 स्वर्ण, 10 रजत, 11 कांस्य और परास्नातक स्तर पर 31 स्वर्ण, 27 रजत तथा 28 कांस्य पदक दिए जाएंगे। बैठक का संचालन कुलसचिव श्री शेषनाथ पांडेय ने किया। इस अवसर पर कार्य परिषद के सदस्य न्यायमूर्ति शिशिर कुमार, प्रो. कृृष्ण कुमार, डॉ. दीनानाथ, डॉ. यूबी यादव, डॉ. शील प्रिय त्रिपाठी, डॉ. अर्पणा मिश्रा, डॉ. सुनंदा चतुर्वेदी, डॉ. मंजू श्रीवास्तव, डॉ. सीमा जैन, डॉ. सुरेश जैन, कौशलेंद्र आदि उपस्थित रहे।

आइपीएस अफसर बनना चाहती हैं प्रिया

मूलरूप से कानपुर के कल्यानपुर की रहने वाली प्रिया सिंह के पिता अरविंद सिंह का निधन हो चुका है। मां ललिता सिंह प्रयागराज के आशा ज्योति केंद्र पुलिस चौकी में हेड कांस्टेबल हैं। कुलपति मेडल पाने वाली प्रिया ने बताया कि वह आइपीएस अफसर बनना चाहती हैं। वह अभी से इसकी तैयारी में भी जुटी हैं। दरअसल, राज्य विवि की ओर से कुलपति मेडल दिए जाने की व्यवस्था पहली बार शुरू की गई है। इस पदक के लिए ऐसी विद्यार्थी का चयन किया जाना था, जो पढ़ाई के अलावा खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अव्वल हो। इसमें मंडल स्तर पर प्रिया को चुना गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.