गाड़ी की रफ्तार कम होते ही कांप उठा था अतीक, चेहरे पर खौफ लिए बोला - 'गड़िया काहे रोक दियो इहां, कुछ बतउबो'

पुलिस जब उसे साबरमती जेल लेने पहुंची तो मेडिकल चेकअप के दौरान उसने कमर में दर्द होने की बात कही थी। गाड़ी में बैठने से पहले उसने असमर्थता जताई। लेकिन पुलिस को आदेश था कि गाड़ी में ही लाना है।