IS-227 गैंग की मेंबर बनेगी अतीक की बेगम, जुर्म की दुनिया में अब शाइस्ता परवीन को कहते हैं 'लेडी माफिया'
उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर साबिर गुर्गे बल्ली पंडित सहित कई कुख्यात अपराधियों के साथ शाइस्ता की तस्वीर वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है जिसके आधार पर माना गया कि वह जरायम पेशे में पूरी तरह से सक्रिय है।