प्रयागराज, जेएनएन: माफिया अतीक अहमद ने अपने बेटों को बचपन से ही अपराध की दुनिया में भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी। कलम की जगह उसने अपने बेटों को माउजर चलाना सिखा दिया था।
माफिया अतीक अहमद के बेटे का एक वायरल वीडियो सामने आने के बाद उमेश पाल हत्याकांड में नया विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें नाबालिग लड़का एक शादी समारोह में गोलियां चलाते दिख रहा है।
अतीक अहमद के बेटे का 7 साल पुराना वीडियो, जब 11 साल का बेटा कर रहा था धायं-धायं pic.twitter.com/9EESEnTWOG
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) March 17, 2023
अतीक का बेटा फायरिंग करता आ रहा नजर
सात साल पुराना यह वीडियो उमेश पाल हत्याकांड का नेतृत्व करने वाले अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद का बताया जा रहा है। अतीक का बेटा हाथ में पिस्टल लिए कई राउंड फायरिंग करता नजर आ रहा है। पीछे से चलाओ-चलाओ की आवाज भी सुनाई दे रही है।