Move to Jagran APP

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं आज से दो पॉलियों में होंगी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्‍नातक परीक्षा में कुल 37877 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा गुरुवार से शुरू होकर 11 मई तक संचालित होंगी। दो पालियों में परीक्षाएं संपन्‍न होंगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 06 Mar 2019 10:11 PM (IST)Updated: Wed, 06 Mar 2019 10:11 PM (IST)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं आज से दो पॉलियों में होंगी

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयों इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, आर्यकन्या डिग्री कॉलेज, सीएमपी डिग्री कॉलेज, इविंग क्रिश्चिनय कॉलेज, हमीदिया गल्र्स डिग्री कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, जगत तारन गल्र्स डिग्री कॉलेज, केपी ट्रेनिंग कॉलेज, राजर्षि टंडन गल्र्स डिग्री कॉलेज, एसएस खन्ना गल्र्स डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में स्नातक की परीक्षाएं सात मार्च से शुरू हो रही हैं। दो पालियों में होने वाली परीक्षा 11 मई तक चलेगी। विश्वविद्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में 37877 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

loksabha election banner

मतदान के एक दिन पहले और एक दिन बाद की परीक्षाएं स्थगित रहेगी

बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक (बीए, बीकॉम व बीएससी) की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह सात से दस बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी। कक्ष निरीक्षकों को भी निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा कक्ष में मोबाइल का प्रयोग न करें। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव संभव है। ऐसी स्थिति में मतदान के एक दिन पहले और एक दिन बाद की परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। स्थगित परीक्षाएं 11 मई के बाद होंगी। तीन उडऩदस्ता टीमें बनी है एक टीम विश्वविद्यालय और दो टीमें महाविद्यालयों में परीक्षा के दौरान निरीक्षण करेंगी।

यह भी रहेगी व्यवस्था

-सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं

-विज्ञान व वाणिज्य के परीक्षार्थी को 'बी' उत्तरपुस्तिका नहीं मिलेगी।

-उडऩदस्ता सदस्य व कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों की जांच में मर्यादा बरतें।

-परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु डिग्री कॉलेजों में परीक्षा अनुभाग गठित।

परीक्षार्थियों की संख्या

बीए प्रथम : 10822

बीए द्वितीय : 7108

बीए तृतीय : 6854

बीकॉम प्रथम : 2710

बीकॉम द्वितीय : 2097

बीकॉम तृतीय : 2116

बीएससी प्रथम : 3067

बीएससी द्वितीय : 1056

बीएससी तृतीय : 1358


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.