Move to Jagran APP

Allahabad University समेत संघटक महाविद्यालयों में फिर बढ़ सकती है आवेदन की अंतिम तिथि

Allahabad University व संघटक महाविद्यालयों में आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई जा सकती है। प्रवेश परीक्षा सितंबर में होनी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 11 Jul 2020 07:00 AM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 03:42 PM (IST)
Allahabad University समेत संघटक महाविद्यालयों में फिर बढ़ सकती है आवेदन की अंतिम तिथि
Allahabad University समेत संघटक महाविद्यालयों में फिर बढ़ सकती है आवेदन की अंतिम तिथि

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय समेत संघटक महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिले के आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ाने की तैयारी है। 15 जुलाई की जगह 31 जुलाई की उम्मीद जताई जा रही है। जल्द ही प्रवेश समिति की बैठक बुलाकर कोई अहम निर्णय लिया जाएगा।

loksabha election banner

आइसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा मौका

दरअसल, इविवि में नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। कोरोना के चलते छात्रों ने विरोध किया तो दो दिन बाद ही प्रक्रिया स्थगित कर दी। 10 मई से दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए तो अंतिम तिथि 30 जून की गई। आवेदन की रफ्तार सुस्त रही तो अंतिम तिथि 15 जुलाई हुई। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सितंबर में होनी है तो आवेदन की तिथि भी बढ़ाई जा सकती है। साथ ही आइसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं को भी मौका मिल सकेगा।

60 दिन में 87,410 आवेदन

60 दिनों में 87,410 ने आवेदन फॉर्म सबमिट किए जबकि पिछले वर्ष 27 दिन में एक लाख 13 हजार ने फॉर्म भरे थे। प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे तक कुल 1,78,332 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें आइपीएस में 1,437, बीएएलएलबी में 5,662, एलएलबी में 9,781, यूजीएटी में 49,689, पीजीएटी में 13,359, बीएड में 3,204, एमएड में 731, एमबीए में 999 और एलएलएम में कुल 2,559 ने आवेदन की अंतिम प्रक्रिया पूरी की।

प्रो. रमेंद्र सिंह ने संभाला पदभार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर और परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को सेंटर ऑफ बायोइन्फार्मेटिक्स के को-आॢडनेटर का पदभार ग्रहण कर लिया। गुरुवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी के निर्देश पर यह जिम्मेदारी दी गई थी।

डीपीसी की बैठक 15 को

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय में डॉक्टरल प्रोग्राम कमेटी (डीपीसी) की बैठक 15 जुलाई को बुलाई गई है। बैठक सुबह 11 बजे जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष के ऑफिस में होगी। इसके लिए पांच शोधार्थियों राहुल मद्धेशिया, अनिल ओझा, निधि, दीपमाला साहू और सोनल त्रिपाठी को विभागाध्यक्ष से संपर्क करने को कहा गया है।

कार्यशाला में प्रशिक्षित हुए विद्यार्थी

 ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और नई दिल्ली के सीमा लैब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जीएलपी एवं एचपीएलसी विषयक पांच दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप का समापन हुआ। कॉलेज के बीवोक फूड प्रोसेसिंग विभाग में आयोजित कार्यशाला में सीमा लैब की प्रशिक्षक अनीता सिंह, महावीर प्रसाद, सुजीत कुमार और मो. शफी ने महत्वपूर्ण तकनीकों का प्रयोगात्मक विवरण दिया। इसके अलावा छात्रों को फूड माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम की संयोजिका नीलम दुबे और धन्यवाद ज्ञापन अंजलि ने दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.