Move to Jagran APP

नए पैटर्न की पहली PCS 2018 Mains Exam के एडमिट कार्ड जारी, 18 अक्टूबर से इम्तिहान

PCS 2018 Mains Exam उप्र लोकसेवा आयोग ने वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी पंजीकरण नंबर व जन्म तारीख दर्ज करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 11:05 PM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 11:05 PM (IST)
नए पैटर्न की पहली PCS 2018 Mains Exam के एडमिट कार्ड जारी, 18 अक्टूबर से इम्तिहान

प्रयागराज, जेएनएन। आखिरकार नए पैटर्न की पहली पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा की तस्वीर शुक्रवार शाम साफ हो गई है। इम्तिहान तय तारीख 18 अक्टूबर से ही होगा। उप्र लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी पंजीकरण नंबर व जन्म तारीख दर्ज करके प्रिंट निकाल सकते हैं। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम और बदले पैटर्न की सूचना पहले ही दी जा चुकी है।

loksabha election banner

यूपीपीएससी पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा पहली बार बदले हुए पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार कराने जा रहा है। इसका पैटर्न बदलकर संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा की तरह कर दिया गया है। ऐसे में मुख्य परीक्षा सिर्फ चार दिन में ही खत्म होगी। पहले इस परीक्षा में 18 से 20 दिन लगते थे। परीक्षा 18 से शुरू होकर 22 अक्टूबर तक चलेगी, जो प्रयागराज और लखनऊ में बने केंद्रों पर होगी।

अब सिर्फ एक वैकल्पिक विषय

नए पैटर्न में अब पीसीएस मेंस में दो के बजाए सिर्फ एक वैकल्पिक विषय है। इसके दो प्रश्नपत्र होंगे, जबकि सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्रों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है। 18 अक्टूबर को सामान्य हिंदी और निबंध, 19 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र, 20 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्नपत्र, जबकि 22 अक्टूबर को एच्छिक विषय के पहले और दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।

30 मार्च को आया था प्री का रिजल्ट

988 पदों के लिए पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को हुई थी। परीक्षा में 635844 अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन, 62.42 प्रतिशत ही शामिल हुए। 30 मार्च 2019 को उसका परिणाम आया था। उसमें 19096 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब यह संख्या और बढ़ेगी। मुख्य परीक्षा 17 से 21 जून तक प्रस्तावित थी। लेकिन, परीक्षा से पहले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक का प्रकरण व तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी से इम्तिहान स्थगित कर दिया गया था।

संशोधित सूची शनिवार को आएगी

यूपीपीएससी हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाली महिला अभ्यर्थियों की संशोधित सूची शनिवार को जारी करेगा। सचिव जगदीश ने बताया कि अभी एडमिट कार्ड पहले सफल अभ्यर्थियों के हैं, नए अभ्यर्थियों से आवेदन लेकर उन्हें भी मेंस में शामिल कराने का मौका दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.