Move to Jagran APP

आचार संहिता लागू होने के बाद से सक्रिय हो गया है प्रशासन

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में प्रयागराज के साथ ही पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ और कौशांबी में प्रशासन सक्रिय हो गया है। जगह-जगह बैनर और पोस्‍टर हटवाए जा रहे हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 11 Mar 2019 08:04 PM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2019 08:04 PM (IST)
आचार संहिता लागू होने के बाद से सक्रिय हो गया है प्रशासन
आचार संहिता लागू होने के बाद से सक्रिय हो गया है प्रशासन

प्रयागराज : लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार की शाम से ही जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। शहर से लेकर अंचल तक पुलिस, प्रशासन, राजस्व, नगर पालिका, नगर पंचायत की टीमें निकल पड़ीं हैं। राजनीतिक झंडे, बैनर, पोस्टर हटाए जा रहे हैं।

loksabha election banner

जिला प्रशासन के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम की टीमें शहर में जगह-जगह लगे पोस्टर-बैनर और होर्डिंग रविवार की शाम से हटवा रही है।

  पोस्टर-बैनर, होर्डिंग, कियॉस्क हटाने की कार्रवाई पहले सिविल लाइंस क्षेत्र से शुरू हुई। महात्मा गांधी मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, नवाब यूसुफ रोड, मेडिकल कालेज चौराहा के आसपास, कोठापारचा, कोतवाली और जीरो रोड क्षेत्रों से प्रचार सामग्री को हटाया गया। कटरा, ममफोर्डगंज, बैरहना, कर्नलगंज, विश्वविद्यालय क्षेत्रों में भी पोस्टर-बैनर हटाए गए। कार्रवाई में एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी आदि शामिल रहे।

प्रशासन उतरवा रहा होर्डिंग और बैनर

प्रतापगढ़ में भी बैनर और होर्डिंग को उतरवाया जा रहा है। एसडीएम सदर विनीत उपाध्याय ने तहसील में सदर सर्किल के सभी चौकी प्रभारियों की बैठक की। कहा कि आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई करें। सार्वजनिक सरकारी व गैर सरकारी इमारतों से राजनीतिक प्रचार सामग्री हटा दी जाए। तहसीलदार श्रद्धा पांडेय ने भी निर्देश दिए। नगर पालिका के ईओ मुदित ङ्क्षसह व आरआइ लाल बहादुर के नेतृत्व में टीम ने शहर के कई इलाकों से होर्डिंग-बैनर हटवाए। इसी प्रकार रानीगंज, लालगंज, पट्टी, कुंडा तहसील क्षेत्र में भी होर्डिंग-बैनर हटवाए गए।

निष्पक्ष चुनाव कराने में प्रशासन पूरी तरह सक्षम

चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने और पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्षता से संचालित करने के लिए प्रशासन सक्षम है। किसी को भी चुनाव प्रभावित करने नहीं दिया जाएगा। डीएम मार्कंडेय शाही ने साफ कहा है कि चाहे वह प्रत्याशी हो, राजनीतिक दल का व्यक्ति हो, सरकारी व गैर सरकारी व्यक्ति हो, किसी को भी चुनाव बाधित नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी 22 हजार असलहों का सत्यापन कराया जा रहा है।

चुनाव को लेकर प्रशासन की पुख्ता तैयारी

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कैंप कार्यालय पर डीएम व एसपी ने तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी। डीएम ने बताया कि हर हाल में निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा। एसपी एस आनंद ने बताया कि अराजकतत्वों पर पुलिस की नजर है। उनको मतदान से पहले पाबंद और गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एडमिन पर दर्ज होगी रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के साथ ग्रुप एडमिन पर भी प्रशासन शिकंजा कसा है। प्रतापगढ़ के डीएम व एसपी ने साफ कहा है कि सभी वाट््सअप ग्रुप एडमिन व फेसबुक के शौकीन यह ध्यान रखें कि उनके ग्रुप पर उनके व अन्य के द्वारा किसी नेता, प्रत्याशी व दल का प्रचार, किसी को मजबूत कमजोर दिखाने के बयान अथवा उनके व्यक्तिगत जीवन पर की गई टिप्पणी पर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडमिन को गिरफ्तार किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.