Move to Jagran APP

बिजली आपूर्ति पटरी से उतरने के बाद अब पानी को तरसना पड़ रहा Prayagraj News

पुराने शहर में बिजली के साथ ही अब पेयजल की समस्‍या लोगों के समक्ष उठ खड़ी हुई है। आलम यह है कि पानी के लिए लोगों को दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है।

By Edited By: Published: Tue, 03 Sep 2019 01:50 AM (IST)Updated: Tue, 03 Sep 2019 07:49 AM (IST)
बिजली आपूर्ति पटरी से उतरने के बाद अब पानी को तरसना पड़ रहा Prayagraj News
बिजली आपूर्ति पटरी से उतरने के बाद अब पानी को तरसना पड़ रहा Prayagraj News
प्रयागराज, जेएनएन। पुराने शहर में बिजली आपूर्ति पटरी से उतरने के बाद अब लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। जहां करैलाबाग में बिजली न होने पर जलकल विभाग यमुना नदी से पानी नहीं ले सका। वहीं सुबह तक यही स्थिति रहने से खुसरोबाग स्थित जलकल कार्यालय से जलापूर्ति बाधित हो गई। आलम यह रहा कि पानी के लिए लोग इधर से उधर भटकते रहे। रात में जलापूर्ति शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली।

जलकल विभाग प्रतिदिन 80 एमएलडी पानी लेता है
जलकल विभाग यमुना नदी से 80 एमएलडी (मीलियन लीटर प्रतिदिन) पानी लेता है। खुसरोबाग में उसका शोधन करके अटाला, शाहगंज, लूकरगंज, खुल्दाबाद, सिविल लाइंस, कटरा, चौक, कर्नलगंज और टैगोर टाउन के कुछ इलाकों में जलापूर्ति करता है। रविवार को करैलाबाग में बिजली न होने पर यमुना नदी से पानी नहीं लिया जा सका। इसके कारण खुसरोबाग का प्लांट नहीं चल सका। वहीं सोमवार तक बिजली न आने पर जलकल कार्यालय से सप्लाई भी नहीं हो सकी। एक तिहाई शहर में जलापूर्ति न होने पर लोग परेशान हो गए। बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए।

शिकायत के बाद भी समस्‍या का नहीं हुअा समाधान
जलकल विभाग के महाप्रबंधक समेत अन्य जोनल अधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। करैलाबाग में बिजली आपूर्ति होने पर इंटेकवेल से पानी लेकर प्लांट में शोधन किया गया। इसके बाद शाम को पानी की सप्लाई हो सकी।

जलकल विभाग के महाप्रबंधक बोले
जलकल विभाग के महाप्रबंधक रतन लाल का कहना है कि बिजली न होने के कारण यमुना नदी से प्लांट में पानी नहीं आ सका, जिस कारण पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। बिजली विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है कि वह जलकल विभाग का फीडर अलग कर दें, ताकि 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सके, लेकिन बिजली विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

दारागंज और अल्लापुर में दूर हुई परेशानी 
प्रयागघाट स्टेशन के सामने जलकल विभाग की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण 1000 घरों में लो प्रेशर की समस्या हो गई। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन और वाल्व को ठीक कराया गया। उसके बाद लोगों को पर्याप्त पानी मिल सका। अल्लापुर में नलकूप की मोटर खराब होने के कारण वहां पर पानी की दिक्कत थी। उसे भी ठीक कराया गया। उसके बाद क्षेत्र में जलापूर्ति हो सकी। इस दौरान भीषण गर्मी में लोगों को दिक्‍कत हुई।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.