उमेश पाल हत्याकांड के 90 दिन: तबाह हो गया माफिया का साम्राज्य, शाइस्ता और जैनब समेत तीन शूटर बने हैं चुनौती
सनसनीखेज कांड में शामिल रहे चार शूटर भी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए। कुछ लोग गिरफ्तार किए गए थे जबकि कई अभी फरार हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की बीवी जैनब के साथ ही 3 शूटर एसटीएफ और पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।