Move to Jagran APP

केपी ट्रस्ट कार्यकारिणी के 20 सदस्य निर्वाचित, अभिषेक को मिले सर्वाधिक मत

केपी ट्रस्ट कार्यकारिणी का परिणाम घोषित हुआ। 20 सदस्य निर्वाचित हुए तो समर्थकों ने जश्‍न मनाया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 28 Dec 2018 02:29 PM (IST)Updated: Fri, 28 Dec 2018 02:29 PM (IST)
केपी ट्रस्ट कार्यकारिणी के 20 सदस्य निर्वाचित, अभिषेक को मिले सर्वाधिक मत
केपी ट्रस्ट कार्यकारिणी के 20 सदस्य निर्वाचित, अभिषेक को मिले सर्वाधिक मत

प्रयागराज : कायस्थ पाठशाला (केपी) ट्रस्ट कार्यकारिणी समिति के 20 सदस्य निर्वाचित घोषित हुए। अभिषेक को सर्वाधिक मत मिले। गुरुवार की रात नौ बजे के बाद परिणाम की घोषणा होते ही विजयी सदस्यों के समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिए। इसके बाद मिठाई वितरण और ढोल-नगाड़े की धुन पर जश्न मनाने का दौर शुरू हुआ।

loksabha election banner

 कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गणना केपी इंटर कॉलेज सभागार में करीब पौने दो घंटे विलंब से सुबह 10.45 बजे शुरू हुई। प्रत्येक टेबल पर एक साथ दो मतपेटी खोली गई। हालांकि, पहले चरण की गणना दोपहर करीब तीन बजे पूरी हुई। दूसरे चरण की गणना रात करीब आठ बजे पूरी हुई, लेकिन परिणाम जारी होने में नौ बज गए। चुनाव अधिकारी (आरओ) प्रमोद कुमार ने जैसे ही नतीजे घोषित किए। निर्वाचित सदस्यों के समर्थक उत्साहित हो उठे। आरओ ने एक-एक सदस्यों को बुलाकर जीत का प्रमाण पत्र दिया।

 मतगणना स्थल के बाहर ही ढोल-नगाड़े पर समर्थक खूब नाचे। निर्वाचित सदस्यों में अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को सर्वाधिक 2356 मत मिले। दूसरे स्थान पर अमिता श्रीवास्तव (2074 मत) और तीसरे स्थान पर गार्गी श्रीवास्तव (2074 मत) रहीं। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 59 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 

किसे मिले कितने मत

नाम-प्रथम चरण-कुल मत

1-अभिषेक कुमार श्रीवास्तव-2356

2-अमिता श्रीवास्तव- 2074

3-गार्गी श्रीवास्तव-1994

4-पंकज श्रीवास्तव- 1991

5-अल्पना श्रीवास्तव- 1957

6-अनीता श्रीवास्तव-1892

7-सत्य प्रकाश श्रीवास्तव- 1859

8-अखिलेश कुमार श्रीवास्तव- 1730

9-अरुण कुमार श्रीवास्तव- 1724

10-भारती वर्मा- 1684

11-पवन शंकर श्रीवास्तव- 1632

12-रमेश चंद्र श्रीवास्तव - 1623

13-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव- 1576

14-अखिलेश शरण राय- 1571

15-संजय श्रीवास्तव-1488

16-राजेश कुमार श्रीवास्तव- 1422

17-मनीष श्रीवास्तव- 1415

18-अतुल कुमार श्रीवास्तव- 1368

19-सतीश कुमार श्रीवास्तव- 1343

20-सुधीर कुमार श्रीवास्तव- 1318

25 फीसद सीट पर 'आधी आबादी' का कब्जा

कार्यकारिणी समिति के 20 सदस्यों में पांच महिलाएं जीती हैं। यानी 25 फीसद सीट 'आधी आबादीÓ के नाम रही। निर्वाचित महिलाओं में अमिता श्रीवास्तव, गार्गी श्रीवास्तव, अल्पना श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव और भारती वर्मा शामिल हैं।

मतगणना के पहले प्रत्याशी ने किया हंगामा

मतगणना शुरू होने के पहले एक प्रत्याशी टेबल के इर्द-गिर्द घूम रहा था। इस पर एक एआरओ ने आपत्ति की तो वह आइकार्ड दिखाते हुए बहस करने लगा। ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने जब विरोध किया तो वह उनसे भी उलझ गया और हंगामा करने लगा। शोर होने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे समझाकर शांत कराया।

अध्यक्ष करेंगे 30 सदस्यों का मनोनयन

कायस्थ पाठशाला (केपी) ट्रस्ट की कार्यकारिणी समिति में कुल 51 लोग होते हैं। अध्यक्ष के अलावा 50 कार्यकारिणी सदस्य शामिल होते हैं। इसमें से 30 सदस्यों का मनोनयन अध्यक्ष करते हैं। इन सदस्यों का चयन पहली कार्यकारिणी समिति की बैठक के पहले हो जाएगा।

ट्रस्ट की मौजूदा कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल 31 दिसंबर तक है। नई कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल एक जनवरी से शुरू होगा। उसी रोज नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह के साथ 20 नवनिर्वाचित सदस्य भी कार्यभार ग्रहण करेंगे। उसी दिन महामंत्री और उपाध्यक्ष वित्त की भी नियुक्ति होगी। ट्रस्ट के अतिरिक्त महामंत्री कुलदीप नारायण ने बताया कि बाकी 28 सदस्यों का मनोनयन कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक के पहले अध्यक्ष करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.