Move to Jagran APP

कांवर यात्रा : शास्त्री पुल से अंदावा तक कल से भारी वाहनों की नो एंट्री Prayagraj News

सावन के पूरे माह भर 16 जुलाई से प्रयागराज-वाराणसी हाईवे वनवे रहेगा। वहीं 13 जुलाई यानी शनिवार से भारी वाहनों पर रोक अंदावा तक रोक रहेगी। ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 12 Jul 2019 06:42 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jul 2019 06:42 PM (IST)
कांवर यात्रा : शास्त्री पुल से अंदावा तक कल से भारी वाहनों की नो एंट्री Prayagraj News
कांवर यात्रा : शास्त्री पुल से अंदावा तक कल से भारी वाहनों की नो एंट्री Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। शास्त्री पुल से अंदावा के बीच शनिवार यानी 13 जुलाई से भारी वाहन नहीं चल सकेंगे। पुल और सड़क की दाहिनी लेन हल्के वाहनों के लिए ही रहेगी, जबकि बायीं लेन पर केवल शिव भक्त चलेंगे। 16 जुलाई से प्रयागराज-वाराणसी हाईवे वनवे होगा। आगामी 17 जुलाई से शुरू हो रही कांवर यात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है। 

loksabha election banner

 कांवरियों की सुविधा के लिए वनवे होगा प्रयागराज-वाराणसी मार्ग

जलाभिषेक को बाबा विश्वनाथ धाम काशी जाने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए प्रयागराज-वाराणसी मार्ग को 16 जुलाई से वन-वे कर दिया जाएगा। सभी जरूरी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी। सावन में सभी मार्गों से आने व जाने वाले वाहनों के लिए नो एंट्री प्वाइंट बनाया गया है। 

इन रूटों पर यहां रोके जाएंगे भारी वाहन 

रीवा की तरफ से आने वाले वाहनों को घूरपुर-गौहनिया के बीच रोका जाएगा। मीरजापुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रामपुर चौराहा, लखनऊ की तरफ से आने वालों को नवाबगंज बाईपास, प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले ट्रकों को सोरांव बाईपास, जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सहसों चौराहा, वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों को हंडिया बाईपास और कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को बमरौली में रोका जाएगा। 

शहर के भीतर आने वाले वाहनों के लिए रूट निर्धारित 

शहर के भीतर कानपुर की तरफ से आने-जाने के लिए फाफामऊ और नवाबगंज तथा वाराणसी के लिए फाफामऊ और रीवा की तरफ आने व जाने वाले वाहनों के लिए जीटी जवाहर मार्ग निर्धारित किया गया है। इसी तरह प्रयागराज से होकर वाराणसी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को दूसरे जिलों से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। 

बोले एसपी ट्रैफिक 

एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह का कहना है कि शास्त्री पुल से लेकर हंडिया तक शिव भक्तों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इस मार्ग पर पडऩे वाले शैक्षणिक संस्थान व अन्य प्रतिष्ठानों के वाहनों के लिए पास जारी किया जाएगा। रात में कुछ घंटे के लिए भारी वाहनों के लिए जरूरी मार्ग पर छूट दी जाएगी। 

कांवर यात्रा के दौरान अफवाहों पर रखें पैनी नजर

कांवर यात्रा के दौरान अफवाहों पर नैनी नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर किसी तरह की गलत सूचना प्रचारित होने पर उसका तुरंत खंडन किया जाए। पुलिस, चिकित्साकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी हमेशा अलर्ट रहें। कांवर यात्रा को लेकर एडीजी एसएन साबत, कमिश्नर डॉ. आशीष गोयल ने पुलिस लाइन में अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम व सीओ अपने-अपने क्षेत्र में ही निवास करेंगे। कमिश्नर ने एनएचआइ के अधिकारियों को रूट का सर्वे करके उसे दुरुस्त करने को कहा। बैठक में डीआइजी केपी सिंह, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी अतुल शर्मा के अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी व फतेहपुर के एसपी भी मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.