Move to Jagran APP

योगी सरकार ने साढ़े़ चार साल में गढ़े नए आयाम, विकास की राह पर प्रदेश

पंचायती राज मंत्री और जिले के के प्रभारी मंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े चार वर्ष में ढांचागत एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 09:43 AM (IST)Updated: Mon, 20 Sep 2021 09:45 AM (IST)
योगी सरकार ने साढ़े़ चार साल में गढ़े नए आयाम, विकास की राह पर प्रदेश
पंचायती राज मंत्री और जिले के के प्रभारी मंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह ने योगी सरकार की उपलब्‍धियों का गुणगान किया।

हाथरस, जागरण संवाददाता। पंचायती राज मंत्री और जिले के के प्रभारी मंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े चार वर्ष में ढांचागत एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। अकेले हाथरस जनपद में 3245.61 करोड़ हाथरस जिले में कराए गए विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए ।

loksabha election banner

प्रभारी मंत्री ने गिनाई उपलब्‍धियां

उन्हाेंने बताया कि सरकार द्वारा जनपद हाथरस में साढ़े चार साल की अल्प अवधि में 448.60 करोड़ की लागत से अलीगढ़-आगरा मार्ग (तालाब चौराहा) पर 02 लेन ऊपरगामी सेतु का निर्माण, आवागमन को सुगम बनाने के लिए 33 सडकों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण, 582 शहरी आवास, 01 बस स्टेंड, अधिकारियों को 19 आवास, 02 विकास खंड कार्यालय एवं आवासीय भवन, 06 पेयजल परियोजनाएं, 01 अग्नि शमन केन्द्र, एवं मेंडू रोड पर एफसीआई गोदाम के सामने से अलीगढ़ ड्रेन गंदा नाला निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। प्रभारी मंत्री रविवार की दोपहर कलक्ट्रेट सभागार में मीडिया के सामने सरकार की उपलब्धियों का गुणगान कर रहे थे। 17 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इसी प्रकार सांसद निधि के तहत विगत साढे़ चार वर्षों में रू. 13.58 करोड़ की लागत से 156 संपर्क मार्ग निर्माण एवं सोलर लाइट अधिष्ठापन कार्य कराया गया जबकि विधायक निधि से तीनों विधान सभाओं में 26.69 करोड़ की लागत से 303 आंतरिक गलियों में सड़क,नाली निर्माण एवं सोलर लाइट अधिष्ठापन कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत जनपद की विधान सभाओं में रू. 40.94 करोड़ की लागत से 14 सड़कों का नवनिर्माण कार्य कराया गया। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों द्वारा जनपद में रू. 148.10 करोड़ की लागत से नगर में पटरी निर्माण, ग्रीन बेल्ट एवं बारात घरों आदि कार्य कराया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रू. 14.94 करोड़ की लागत से एक सीएससी, एक ड्रग वेयर हाउस, 59 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, एक ट्रामा सेन्टर, छह बाडी चीरघर का निर्माण, 122660 गोल्डन कार्ड, 89,690 महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ, 602 रोगियों को वेक्टर जनित योजना का लाभ, 1,56,916 बच्चों का टीकाकरण एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला से 25,934 मरीजों की सेवा व तीन आक्सीजन प्लांटों की स्थापना की गई है।

प्रदेश सरकार के कायों का किया गुणगान

प्रभारी मंत्री ने कार्यों का गुणगान करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनानान्तर्गत रू. 105.00 करोड़ व्यय कर कुल 41.69 लाख मानव दिवसों का सृजन किया गया। निराश्रित गो वंश संरक्षण के अन्तर्गत रू. 2.34 करोड़ की धनराशि से 02 वृहद गो संरक्षण केंद्र का निर्माण, 17 आश्रय स्थल का निर्माण एवं गोवंश निराश्रित, बेसहारा गौ संरक्षण भरण-पोषण, सहभागिता योजना में रू. 5.74 करोड़ व्यय किया गया है तथा 751376 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान एवं 54,45,570 पशुओं का टीकाकरण किया गया। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के अंतर्गत 5.76 करोड़ की धनराशि से 35,512 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 1,88,690 किसानों को 284.37 करोड़ की धनराशि से लाभांवित किया गया है। किसान ऋण मोचन योजना के तहत कुल 56,619 किसानों का 376.19 करोड़ की धनराशि से ऋण मोचन किया गया। उन्होंने बताया कि अमृत योजना में 231.06 करोड़ की लागत से एक परियोजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना में सात परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कराया गया एवं जल जीवन मिशन-हर घर नल से जल योजना में 17 परियोजनाओं का निर्माण कार्य स्वीकृत है जिन्हें समय से पूरा कर लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.