Move to Jagran APP

UP Board Exam Result: यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज, छात्र छात्राओ ने की पूजा पाठ Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा। उम्‍मीद जताई जा रही है कि परिणाम दिन में साढ़े 12 बजे आ जाएगा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 10:46 AM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 10:46 AM (IST)
UP Board Exam Result: यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज, छात्र छात्राओ ने की पूजा पाठ Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन : उत्‍तर प्रदेश यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा।  परिणाम आने से पहले छात्र छात्राएं मंदिरों में पूजा पाठ करतेे रहे। शनिदेव के मंदिर में भी सुबह से ही स्‍टूडेंट पूजा पाठ करते हुए देखे गए। यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। जिले के एक लाख 16 हजार 344 छात्र-छात्राओं के भाग्य का फैसला होगा। इस साल हाईस्कूल में 59891 व इंटरमीडिएट में 56473 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। । 

loksabha election banner

 सभी को परिणाम का  इंतजार

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा। जिले के एक लाख 16 हजार 344 छात्र-छात्राओं के भाग्य का फैसला होगा। इस साल हाईस्कूल में 59891 व इंटरमीडिएट में 56473 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीसीटीवी कैमरों की शासन से निगरानी व अफसरों की चौकसी के बीच जिले समेत नकल के लिए विख्यात रहे अतरौली क्षेत्र में भी नकल की कोशिशें नाकाम रहीं। इससे परिणाम काफी कम रहने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि, मॉडरेशन प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। अच्छे स्कोर की टेंशन में विद्यार्थी भी परेशान हैं। सभी को शनिवार दोपहर 12.30 बजे का इंतजार है। 

मूल्यांकन में देरी से नहीं पड़ा प्रभाव 

कोरोना काल के चलते मूल्यांकन स्थगित किया गया। फिर इसे कम परीक्षकों को बुलाकर पूरा कराया गया। इससे परिणाम देरी से जारी होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। मगर बोर्ड इस साल भी अन्य बोर्ड से जल्दी ही परिणाम जारी कर रहा है। पिछले साल भी यूपी बोर्ड ने सीबीएसई व आइसीएसई से पहले 27 अप्रैल को परिणाम जारी किए थे।

मंदिरों में किया अभिषेक

छात्र-छात्राओं ने अच्छे नंबरों से पास होने के लिए मंदिरों में भोले बाबा का जलाभिषेक किया। पुष्पांजलि कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित शारदा अवस्थी ने बताया कि, सुबह आठ बजे ही मंदिर में कई बालक-बालिकाएं आए थे। बातचीत में पता चला कि कल उनका परीक्षा परिणाम आने वाला है।

तहसीलवार विद्यार्थी

तहसील, 10वीं छात्र, 12वीं छात्र

अतरौली, 17874, 19794

गभाना, 4364, 3874

इगलास, 6936, 6965

खैर, 7549, 7342

कोल, 23148, 18498


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.