Move to Jagran APP

UP Assembly Election 2022: सपा में बढ़ रहे टिकट के तलबगार, किए जा रहे आवेदन

समाजवादी पार्टी के टिकट के तलबगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 48 आवेदन किए जा चुके हैं। कुछ तो सीधे लखनऊ में आवेदन कर आए। सभी अपनी जीत का दावा कर चेहरा चमकाने में लगे हैं। सड़कों को होर्डिंग से पाट दिया गया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 26 Nov 2021 08:36 AM (IST)Updated: Fri, 26 Nov 2021 08:36 AM (IST)
टिकट न मिलने पर बगावत करने वाले दावेदारों की तलाश अभी जारी है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी के टिकट के तलबगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 48 आवेदन किए जा चुके हैं। कुछ तो सीधे लखनऊ में आवेदन कर आए। सभी अपनी जीत का दावा कर चेहरा चमकाने में लगे हैं। सड़कों को होर्डिंग से पाट दिया गया है। लखनऊ तक भागदौड़ हो रही है। वहीं, उन दावेदारों ने कदम पीछे करना शुरू कर दिया है, जिन्हें आभास हो चुका है कि टिकट नहीं मिलने वाली। बेवजह प्रचार-प्रसार में जेब ठंडी करने का क्या लाभ, ये सोचकर खर्चा कम कर दिया है। उधर, टिकट न मिलने पर बगावत करने वाले दावेदारों की तलाश अभी जारी है। इस सर्वे में लगी टीमें दावेदारों का पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही हैं।

loksabha election banner

सपा ने बनाई रणनीति

आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की टक्कर सीधे भाजपा से। सत्तासीन भाजपा को टक्कर देना सपा के लिए इतना आसान नहीं होगा। इसलिए हर सीट पर गहरे मंथन के बाद ही प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया है। जनपद की सात सीटों में तीन पर प्रत्याशी लगभग तय हैं, बाकी सीटों के लिए चयन होना है। वहीं, टिकट के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 48 आवेदन हो चुके हैं। ऐसे में किसी विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी का चयन करना मुश्किल है। सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों का चयन होगा। हर विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन दावेदारों के पैनल बनेंगे, इनमे से एक-एक प्रत्याशी तय किया जाना है। अब हर दावेदार अपना कद बढ़ाने में लगा हुआ है।

विधानसभावार ये है आवेदनों की स्थिति

विधानसभा सीट, दावेदार

शहर- जफर आलम, विनोद सविता, नाजिम, अतीत अग्रवाल

कोल- अज्जू इश्हाक, जमीर उल्लाह, सलमान शाहिद, उस्मान खान, मोहम्मद सगीर, अहमद सईद सिद्दीकी, रत्नाकर पांडेय, ख्वाजा जिब्रान, आरिफ, शान मियां, राहुल शर्मा, शान मोहम्मद

छर्रा- पूर्व विधायक राकेश सिंह, तेजवीर सिंह, लक्ष्मी धनगर, बबलू होल्कर, रामपाल गंगीरी, दिनेश लोधी, राजेश यादव, शिशुपाल यादव, नरेंद्र सिंह सोलंकी, आदित्य जुनूनी, कुंवर बहादुर, दीपक बघेल, जय प्रकाश पाल

इगलास- पप्पू प्रधान, पूजा गौतम व सीपी सिंह

अतरौली- वीरेश यादव, गिरीश यादव, रामवीर सिंह, अशोक यादव, डीआर यादव, प्रेमश्री यादव, गुड्डा यादव, राजपाल सिंह यादव, गिरेंद्र सिंह यादव

बरौली- रत्नाकर पांडेय, इंद्रदेव सिंह चौहान, आसिफ आबदी, कुणाल सारस्वत

खैर, प्रशांत वाल्मीकि, अनिल राणा, सुभाष


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.