Move to Jagran APP

Aligarh news : बेहिसाब बरसात ने बेपरवाह तंत्र की खामियों को उधेड़ा, जलनिकासी की बदहाल व्‍यवस्‍था से जूझ रहा शहर

Aligarh news पांच दिनों हुई बेहिसाब बरसात ने शहर की जलनिकासी व्‍यवस्‍था को पोल खोल दी। जगह जगह जलभराव ने लोगों का आना जाना दुश्‍वार कर दिया। शहर की सड़कें जगह जगह से उखड़ गयी हैं। निचले इलाकों में हालात बदतर हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 26 Sep 2022 03:42 PM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2022 03:43 PM (IST)
Aligarh news : बेहिसाब बरसात ने बेपरवाह तंत्र की खामियों को उधेड़ा, जलनिकासी की बदहाल व्‍यवस्‍था से जूझ रहा शहर
बेहिसाब बरसात ने बेपरवाह तंत्र की खामियों को उजागर कर दिया है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh news : बेहिसाब बरसात ने बेपरवाह तंत्र की खामियों को उजागर कर दिया है। जलनिकासी की बदहाल व्यवस्था से पूरा शहर जूझ रहा है। घटिया सामग्री का उपयोग कर बनाई गईं सड़कों की परतें भी इस बरसात में उधेड़ दीं। हाल ही में बनीं अधिकतर सड़कें चार दिन की बरसात न झेल सकीं। उधर, निचले इलाकों में जलभराव के हालात रविवार को भी बने रहे। पंपिंग स्टेशन व पंपसेट के जरिए पानी निकाला जा रहा है।

loksabha election banner

नये वार्डों में 30 करोड़ का खर्च

municipal Corporation 15वें वित्त आयोग के बजट से पुराने व नए वार्डों में प्रस्तावित सड़कों का निर्माण करा रहा है। नए वार्डों में 30 करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च करने की बात अधिकारी कह रहे हैं। इधर, पुराने वार्डों में भी डामर, आरसीसी व interlocking सड़कें बनाई गई थीं। चार दिन हुई बरसात से अधिकतर सड़कें जगह-जगह से उखड़ गईं। कुछ सड़कों को बने एक माह भी नहीं हुआ था। विष्णुपुरी वेला मार्ग पर निर्माण विभाग द्वारा खराब हो चुकी आरसीसी सड़क के ऊपर डामर की सड़क बनाई गई थी। बरसात में डामर की परत जगह-जगह से उखड़ गई।

खोदाई के चलते जगह-जगह सड़कें खराब

यही स्थिति Abdulla College Marg की है। यहां भी डामर की सड़क बनी थी, जिसमें गड्ढे हो चुके हैं। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने तस्वीर महल चौराहे की ओर जा रही सड़क भी हाल ही में बनी थी, ये भी खराब हो गई। जीवनगढ़, सासनीगेट, आवास विकास आदि क्षेत्रों में बनी सड़कों में हुए गड्ढे परेशानी बढ़ा रहे हैं। घंटाघर से एएमयू सर्किल तब बनी सड़क खराब हो चुकी है। जगह-जगह हुई खोदाई के चलते भी सड़कें खराब हुई हैं।

मौसम साफ, खिलखिलाई धूप

रविवार को मौसम साफ रहा। दिनभर धूप खिलखिलाई। लगातार हो रही बरसात से परेशान शहरवासी और किसानों ने राहत महसूस की। हालांकि, किसानों को फसलों के रोगग्रस्त होने का भय है। कुछ किसानों की धान की कटी फसल पानी में भीग गई थी। इससे दाना काला पड़ सकता है। इधर, नगर निगम सड़कों की मरम्मत कराने में जुट गया है। सड़कों पर हुए गड्ढे पाटे जा रहे हैं। नगर निगम के निर्माण विभाग ने बरसात में खराब हो चुकी सड़कें चिह्नित कर संबंधित कार्यदायी संस्था को अवगत करा दिया है। यही संस्था पुन: सड़क बनाएगी। कार्यदायी संस्था द्वारा बनाई गई सड़कों की पांच साल देखरेख संस्था करती है।

जलनिकासी में लगी टीमें

जलभराव प्रभावित इलाकों में नगर निगम टीमें जलनिकासी में जुटी हैं। Mathura Bypass पर पाइप लाइन डालकर पंपसेट के जरिए पानी निकाला जा रहा है। शाहजमाल एडीए कालोनी से पानी लगभग उतर चुका है। कूड़ा न उठ पाने से यहां लोग परेशान हैं। एटूजेड के वाहन कूड़़ा उठाने नहीं पहुंच रहे। कुंवर विक्रम नगर कालोनी में जलभराव की समस्या अभी बनी हुई है।

इनका कहना है

बरसात से सड़कें खराब हुई हैं। सड़कों को ठीक कराया जा रहा है। काफी गड्ढे भर दिए हैं। सड़क बनाने वाली संस्था पांच साल सड़क की देखरेख करती है। जो सड़क उखड़ गई हैं, उन्हें ठीक कराने के लिए ठेकेदारों से कह दिया है।

- अशोक भाटी अधिशासी अभियंता, नगर निगम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.