Move to Jagran APP

Independence day 2022 : बलिदानी रमेश चंद्र आर्य की स्मृति में निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे वंदे मातरम के नारे

Independence day 2022 स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलीगढ़ के विजयगढ़ कस्‍बा में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा क्रांतिकारी रमेश चंद्र आर्य की स्‍मृति में निकाली गयी। यात्रा में कई विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल हुए।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 01:10 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 01:19 PM (IST)
Independence day 2022 : बलिदानी रमेश चंद्र आर्य की स्मृति में निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे वंदे मातरम के नारे
विजयगढ़ में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते डा गोपाल शरण गर्ग। सौजन्‍य : जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता । Independence day 2022 : विजयगढ़ कस्बा में 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर में क्रांतिकारी Immortal son Ramesh Chandra Arya की स्मृति में एक giant tricolor tour का आयोजन पूर्व चेयरमैन एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डा गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में किया गया।

loksabha election banner

यात्रा में 10 हजार लोग हुए शामिल : यात्रा का शुभारंभ हनुमान वाटिका से रमेश कुटी तक चेयरमैन संजीव कुमार काका एवं ईओ अनामिका सिंह ने किया, जिसमें एमजीजीएस इंटर कालेज, रामकली देवी इंटर कालेज, कस्तूरबा गांधी, ज्वाला प्रसाद अग्रवाल इंटर कालेज के अलावा अन्य विद्यालयों के लगभग 4 हजार छात्र छात्राओं सहित 10 हजार लोगों ने भाग लिया।

कस्‍बे में निकली तिरंगा यात्रा : tricolor tour के दौरान ऐसा लग रहा था मानो भारत देश आज ही आजाद हुआ हो। अमर शहीद की कुटी पर पहुंचने पर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत आजाद ने ध्वजारोहण किया तथा क्षेत्रीय विधायक ठा रवेंद्र पाल सिंह ने तिरंगा लेकर यात्रा का शुभारंभ किया। गोपी एवं अकराबाद का भ्रमण करने के बाद यात्रा का समापन हुआ।

आजादी से पूर्व जन्मे वृद्धजनों का सम्मान : कस्बा के हनुमंत कृपा अतिथि गृह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी महाराज एवं पूर्व सांसद डा बंगाली सिंह एवं लाल बहादुर रावल मौजूद रहे। इस मौके पर Former Chairman Dr Gopal Sharan Garg भावुक एवं मार्मिक रूप से अमर शहीद रमेश चंद्र आर्य की जीवनी पर जब प्रकाश डाला तो उपस्थित जनों की आंखों में अश्रु धारा बहने लगी। कार्यक्रम में आजादी से पूर्व जन्मे वृद्धजनों एवं पूर्व सैनिक एवं मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नीरज गोयल, राजेश गर्ग, हरीश गर्ग, अमृत गर्ग, आशीष तायल, योगेश गर्ग, अनुज गर्ग आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.