Move to Jagran APP

Poet Conference : वतन की राह में हंसकर जो अपनी जां लुटाते हैं, सितारे बनकर अंबर में हमेशा जगमगाते हैं

देशभर में आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अलीगढ़ में कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नगर आयुक्‍त गौरांग राठी ने भी काव्‍य पाठ किया। वतन की राहत में हंसकर जो अपनी जां लुटाते हैं सितारे बनकर अंबर में हमेशा जगमगाते हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 04:09 PM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 04:16 PM (IST)
Poet Conference : वतन की राह में हंसकर जो अपनी जां लुटाते हैं, सितारे बनकर अंबर में हमेशा जगमगाते हैं
आजादी का अमृत महोत्सव शनिवार को जवाहर भवन में कवि सम्मेलन हुआ।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Poet Conference : nectar festival of freedom शनिवार को Jawahar Bhawan में कवि सम्मेलन हुआ। शुभारंभ Coal MLA Anil Parashar ने किया। कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से क्रांतिकारियों की कुर्बानियों की दास्तां सुनाई।

loksabha election banner

नगर आयुक्‍त भी दिखेे लय में : Municipal Commissioner Gaurang Rathi भी कवियों की लय में दिखे, उन्होंने अपने काव्य पाठ के माध्यम से कहा, वतन की राह में हंसकर जो अपनी जां लुटाते हैं, सितारे बनकर अंबर में हमेशा जगमगाते हैं, अमर होकर वही सबके दिलों पर राज करते हैं वो जीवन धन्य होते हैं वतन के काम आते हैं। 

सम्‍मानित किए गए कवि : Poet Conference में कवि वेद प्रकाश मणि, डा. राधेश्याम मिश्र कानपुर, शरदकांत, लकेश पटियाली, डा. रामराज आजाद (कचौरा), बलराम सरस, अरविंद संवेदित, डा. ममता, अंशु अवनि, अजय अर्पण, अशोक पांडेय, आकाश रोशन ने अपनी- अपनी रचनाओं के माध्यम से अमर बिलिदानियों को नमन किया। उनकी बीरगाथों को किस्से सुनाए। कवियों को सम्मानित किया गया।

ये लोग रहे उपस्‍थित : इस मौके पर पार्षद अनिल सेंगर, अपर नगरायुक्त अरुण कुमार गुप्त, उप नगरायुक्त राज किशोर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद, पूजा श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता मानव महाजन, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, एक्सईएन मनोज कुमार प्रभात, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, राजेश जैन राजेंद्र सिंह, एसएफआई अनिल आजाद, बिशन सिंह, प्रदीप पाल, नाजिर, संजय सक्सेना, तरुण पाठक, एहसन रब, चक्रवर्ती दत्त, संदीप, अकील, विनय आदि मौजूद रहे। कवि सम्मलेन के संयोजक मनीष शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, डा. मुकेश चंद्र, प्रेम प्रकाश भारद्वाज, अतुल राजाजी, राजेश संग्रम, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे।

एनसीसी कैडेट्स को बताया, आजादी कैसे मिली

अलीगढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एएमयू के एसटीएस स्कूल में निबंध लेखन व आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 41-जेडी ट्रूप के एनसीसी के कैडेट्स ने भी भाग लिया। आजादी किस प्रकार प्राप्त हुई, विषय पर स्कूल के इतिहास के प्रवक्ता नुरुज्ज़मां अरशद ने कै़डेट्स को जानकारी देते बताया कि आजादी हासिल करने में पूर्वजों ने बहुत परिश्रम और त्याग किया है।

उनकी क़ुर्बानी के बाद हमारे देश को आजादी मिली है, इसलिए सभी आजादी के महत्त्व को समझें और गर्व महसूस करें कि हम स्वतंत्र राष्ट्र के नागरिक हैं। हमें अपने पूर्वजों के बलिदान को हमेशा याद रखना है। इस दौरान एनसीसी आफिसर डा. नसीम अहमद के नेतृत्व में स्कूल के एनसीसी कैडेट्स की ओर द्वारा तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.