Move to Jagran APP

सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगती तो होती बड़ी तबाही

अलीगढ़ : कस्बा में छर्रा रोड पर निहा, उसके बेटे मुस्तफा व बेटी नसरा उर्फ मोना की ट्रक से कु

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Apr 2018 03:00 PM (IST)Updated: Wed, 18 Apr 2018 03:00 PM (IST)
सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगती तो होती बड़ी तबाही

अलीगढ़ : कस्बा में छर्रा रोड पर निहा, उसके बेटे मुस्तफा व बेटी नसरा उर्फ मोना की ट्रक से कुचलकर हुई मौत के बाद भीड़ ने जमकर उपद्रव किया। पुलिस को भी नहीं बख्शा। पुलिसकर्मियों को उनके ही डंडों से पीटा। गैस सिलेंडर से भरे में ट्रक में आग लगाने के प्रयास से अफरा-तफरी मच गई। बड़े हादसे की आंशका में दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए। पुलिस की सख्ती के चलते ट्रक फूंकने से बच गया। उपद्रवी इसमें कामयाब हो जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

loksabha election banner

हादसे के बाद उपद्रवियों ने रोड पर चल रहे वाहनों का निशाना बनाया। दो ट्रकों पर पथराव कर गुस्से का इजहार भी किया। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने राहत की सांस तब ली, जब शवों को अलीगढ़ के लिए भिजवा दिया। हादसे का कारण बना ट्रक भी कोतवाली भेज दिया, मगर कुछ देर बाद घटनास्थल पर उपद्रवियों ने छर्रा की ओर से आ रहे गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को रोक लिया और उस पर पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की तो पुलिस हरकत में आई और उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस पर उल्टा हमला बोल दिया। पथराव कर पुलिस वालों के ही डंडे छीन लिए। पुलिसकर्मियों को ही उनके डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उपद्रवियों के पथराव में कोतवाली के सिपाही हरनारायण सिंह का सिर फट गया। वह वहीं गिर गए। खून से लथपथ सिपाही को सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देख अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

राइफल लूटने की कोशिश

पथराव कर रहे उपद्रवियों को रोकने में पुलिस के साथ होमगार्ड सुभाषचंद्र भी जुटा था। मौका देखकर कुछ युवक उन पर टूट पड़े और मारपीट कर उनकी राइफल लूटने का प्रयास करने लगे। होमगार्ड ने हिम्मत का परिचय देते हुए राइफल को नहीं छोड़ा। एक युवक ने सिर पर डंडा मारकर उन्हें घायल कर दिया। दहशत बीता पूरा दिन

पुलिस से मारपीट, ट्रकों में तोड़फोड़ व पथराव से राहगीर व स्थानीय लोग दहशत में आ गए। लोगों ने अपनी दुकानों के शटर व घरों के दरवाजे बंद कर लिए। पूरे दिन छर्रा रोड पर सन्नाटा रहा और पुलिस तैनात रही। 17 नामजद, 10 अज्ञात के

खिलाफ उपद्रव में मुकदमा

कोतवाली के एसएसआइ सुनील कुमार ने मुहल्ला सरायवली निवासी नासिर, अहमद रहीस, राजा, शहजाद खा सभासद, अहसान गाजी, असलम, मुवीन खा, मोहम्मद अली, मुजद्दीन, अबरार, अहसान, एजाज, फहजान, मैनुद्दीन, आमिर सिद्दीकी निवासी वैसपाड़ा, छोटे खा व बुलंदी व 10 अज्ञात के खिलाफ उपद्रव में मुकदमा लिखाया है। गमगीन हुए लोग

सड़क पर पड़े तीन शवों को देखकर राहगीर भी अपने आंसू नहीं रोक सके। नगर पालिका के सभासद बाबू खां गाजी के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। चेयरमैन पवन वर्मा व पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के प्रतिनिधि ब्रजेश शर्मा ने पहुंचकर पीड़ित परिवार की सहायता करते हुए पोस्टमार्टम करवाया।

............

छीन गईं घर की खुशियां

जासं, अलीगढ़ : पत्नी, बेटा व बेटी की मौत से वारिस के घर की खुशियां छीन गईं। पोस्टमार्टम हाउस पर वारिस ने बताया कि अतरौली से चलने के दौरान पत्नी निहा ने मोबाइल पर फोन कर उसे बताया था कि वह कुछ ही देर में घर पहुंच जाएगी। चंद मिनट बाद ही पहुंचे फोन से निहा के साथ बेटे मुस्तफा, बेटी नसरा उर्फ मोना की सड़क हादसे में मौत होने की खबर मिली। खबर सुनते ही उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया, फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और छर्रा में दुकान बंद कर अतरौली पहुंचा, जहां तीनों के शव पड़े थे। पोस्टमार्टम हाऊस पर परिजनों व रिश्तेदारों के आंसुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.