दवा लेने के बहाने डाक्टर के घर में घुसे बदमाश, फायरिग

जवां थाना क्षेत्र की रियास कालोनी में शुक्रवार रात को दवा लेने के बहाने कुछ लोग एक डाक्टर के घर में घुस गए। डाक्टर दवा देने में व्यस्त हो गए। इतने में ही बदमाशों ने तमंचा तान दिया। इस पर डाक्टर सूझबूझ व हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गए। शोर मचाया तो उनके भाई भी बाहर आ गए।