Move to Jagran APP

Shri Krishna Janmashtami 2022 : मुंबई, सूरत व कोलकाता की पोशाक अलीगढ़ में, ये हैं पोशाकों के रेट

Shri Krishna Janmashtami 2022 कारोबारियों पर ठाकुरजी की कृपा बरस रही है। पीतल की मूर्ति भगवान की पोशाक पालना भगवान का श्रंगार का सामान कलात्मक गहने माला मुकुट बांसुरी सिंहासन की जर्बदस्त मांग है।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खरीदारी से बाजार चमक रहा है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 03:08 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 03:08 PM (IST)
Shri Krishna Janmashtami 2022 :  मुंबई, सूरत व कोलकाता की पोशाक अलीगढ़ में, ये हैं पोशाकों के रेट
श्रीकृष्‍ण भगवान के श्रंगार के सामान की बाजार में जर्बदस्त मांग।

अलीगढ़, जेएनएन। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खरीदारी से बाजार चमक रहा है। पिछले दो बार से कोरोना संकट के चलते बाजार तमाम पाबंदियों का शिकार हुआ था। इस बार कारोबारियों पर ठाकुरजी की कृपा बरस रही है।Shri Krishna Janmashtami के पीतल की मूर्ति, भगवान की पोशाक, पालना, भगवान का श्रंगार का सामान, कलात्मक गहने, माला, मुकुट, बांसुरी, सिंहासन की बाजार में जर्बदस्त मांग है। फेब्रिक, व पोशाक पर पांच फीसद जीएसटी लगने से यह सभी उत्पादन 15 से 35 प्रतिशत महंगे हुए हैं। बाजार पर पेश है एक रिपोर्ट ...।

loksabha election banner

खास-म-खास

05 प्रतिशत कपड़ा पर जीएसटी लगने का दिखने लगा बाजार पर असर

25 प्रतिशत बढ़ गए मेटल, स्टोन, पर्ल व जरी मुकुट के पैसा

150 से 175 रुपये प्रति मटकी मिल रही है बाजार में

10 से 300 रुपये में मिल रही है ब्रास की बांसुरी

20 से 25 प्रतिशत तक महंगी हो गई पीतल की मूर्ति

इन उत्पादनों से खास बनाएं Shri Krishna Janmashtami

175 रुपये का मिल रहा ठाकुर जी का पंखा

250 रुपये में मिल रहा ठाकुर जी के लिए कूलर

600 रुपये में मिल रहा मंदिर का एसी

100 से 8500 रुपये तक का मिल रहा मेटल का ठाकुर जी का पालना

250 से 950 रुपये तक मिल रहा है एलईडी पालना

पोशाक के रेट एक नजर में

पोशाक नंबर, पहले, अब

जीरो नंबर, 10, 20

05 नंबर, 25, 50

10 नंबर, 65, 125

12 नंबर, 125, 190

16 नंबर, 350, 700

नोट : सामान्य पोशाक के दाम रुपये में प्रति पीस

पोशाक के रेट अच्छी क्वालिटी

पोशाक नंबर, अब, पहले

जीरो नंबर, 300, 150

05 नंबर, 700, 350

10 नंबर, 1300, 800

12 नंबर, 1900, 1000

16 नंबर, 3500, 2500

नोट : अच्छी क्वालिटी की पोशाक सूरत, मुंबई, कोलकाता की वर्क, जरी, स्टोन वर्क में, रेट रुपये प्रति पीस फुटकर बाजार

रेट सूखी मेवा

मेबा का नाम, रेट

मखाने, 300 से 450

मिगी बादाम, 550 से 700

बादाम छिलका, 350 से 450

काजू वन पीस, 650 से 800

काजू टू पीस, 650 से 700

पिस्ता, 900 से 950

छुवारा, 200 से 300

नोट : सूखी मेबा के रेट थोक बाजार अंबागंज से लिए गए हैं, रेट रुपये प्रतिकिलो

पिछले 15 दिन में सूखी मेवा के दाम बढ़े हैं। बाजार में बढ़ती मांग चलते उतार चढ़ावा का दौर रहता है।

- सचिन वार्ष्णेय, थोक कारोबारी मेवा, अंबागंज

पीतल मंहगी होने के चलते 25 प्रतिशत तक मूर्तियां महंगी हुई हैं। बाजार से अच्छे आर्डर मिले हैं।

- कपिल वार्ष्णेय, पीतल मूर्ति निर्माता

पोशाक के दामों में दोगुना तक रेट हुए हैं। पहले भगवान की पोशाक जीएसटी फ्री थी। अब पांच प्रतिशत जीएसटी दे रह हैं।

- अनिल पिल्ले, कारोबारी, नौरंगाबाद

पीतल के लड्डू गोपाल के रेट पर नजर

लड्डू गोपाल का वजन, रेट

100 ग्राम, 150

200 ग्राम, 225

300 ग्राम, 350

500 ग्राम, 650

एक किलो ग्राम, 1200

नोट : फुटकर बाजार के रेट रुपये में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.