Move to Jagran APP

अलीगढ़ में सनसनीखेज वारदात, सिरफिरे पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या

कोतवाली क्षेत्र में भुजपुरा स्थित मुहल्ला कलवारी में एक सिरफिरे पति ने गुरुवार सुबह पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Fri, 17 May 2019 12:42 PM (IST)Updated: Fri, 17 May 2019 08:36 PM (IST)
अलीगढ़ में सनसनीखेज वारदात, सिरफिरे पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या

अलीगढ़ (जेएनएन)। कोतवाली क्षेत्र में भुजपुरा स्थित मुहल्ला कलवारी में एक सिरफिरे पति ने गुरुवार सुबह पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। कमरे के बाहर खड़ी मासूम बेटी चीखती रही, लेकिन उसे तरस नहीं आया। चाकू वहीं फेंककर पति फरार हो गया।खबर पाकर कासगंज से महिला के मायके वाले भी आ गए। एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

loksabha election banner

भुजपुरा का है मामला

घटना सुबह साढ़े नौ बजे कलवारी निवासी जमील के मकान में हुई। भुजपुरा में ही रहने वाला लाल मुहम्मद डेढ़ माह पहले ही पत्नी अनवरी (40) व पांच बच्चों के साथ यहां किराये पर रहने आया था। साइकिल पर फेरी लगाकर वह अचार बेचता था। अनवरी के साथ चार बच्चे फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। सुबह नौ बजे बड़ी बेटी मुमताज (15), उससे छोटी रोशनी, रेशमा व छह साल का शारिक फैक्ट्री चले गए। घर में अनवरी, चार साल की बेटी हिमा व लाल मुहम्मद थे। इंस्पेक्टर राजीव सिरोही के मुताबिक पति-पत्नी सुबह से ही झगड़ रहे थे। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। इसी बीच लाल मुहम्मद से हिमा को थप्पड़ मारकर कमरे से बाहर कर दिया, फिर दरवाजा लगाकर चाकू से अनवरी का गला रेत दिया।

पुलिस को दी सूचना

मकान मालिक का परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है। चीख पुकार सुनकर वे लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी। चाकू मौके से बरामद किया गया है। आरोपित फरार है। महिला का मायका सोरों (कासगंज) थाना क्षेत्र के हसनपुर नगरिया मील में है। उसका भाई नबी हसन यहीं मकदूम नगर में रहता है। इसी की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

हत्या का पहले से था इरादा

अनवरी की हत्या का इरादा लाल मुहम्मद ने पहले ही कर लिया था। शायद इसलिए अनवरी को मजदूरी पर नहीं जाने दिया। बेटी मुमताज ने बताया कि बच्चों के साथ मां भी फैक्ट्री जाने को तैयार हुई, लेकिन पिता ने मां से मना कर दिया। रात में भी दोनों झगड़े थे। किराये पर जहां भी रहे, दोनों में झगड़े हुए। इसी के चलते बच्चों को लेकर मां मायके चली गई। वापस लौटकर कलवारी में किराये पर रहने लगे। पिता कई दिनों तक घर से गायब रहते। 15 दिन पहले ही लौटे थे। हमने कहा कि उन्हें यहां मत रहने दो, मगर मम्मी ने रहने दिया। बुधवार सुबह वह मां को कहीं ले गए थे, शाम को दोनों वापस लौटे और झगडऩे लगे।

मां का हाथ बंटा रहे थे मासूम

अनबरी के भाई नबी हसन के मुताबिक लाल मुहम्मद नशे का आदी है। फेरी लगाकर अचार बेचता था। इस काम के प्रति भी लापरवाह बन गया। तब अनवरी फैक्ट्री में मजदूरी करने लगी, लेकिन गुजारा नहीं चल पा रहा था। बच्चों ने भी फैक्ट्री जाना शुरू कर दिया। मुमताज और रोशनी को छोड़कर बाकी सब दस साल से कम उम्र के हैं। एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होते थे। सुबह भी झगड़ा हुआ था। इसी दौरान अनवरी की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह आपसी अनबन सामने आई है। बाकी आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा।

पत्नी मायके से नहीं आई तो तेजाब पीकर दी जान

पत्नी के मायके से न आने से क्षुब्ध पति ने बुधवार रात तेजाब पी लिया। गंभीर हालत में उसे जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां गुरुवार तड़के मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कलवारी निवासी बब्बू (22) निकिल प्लांट में मजदूरी करता था। पांच भाइयों में दूसरे नंबर के बब्बू की शादी दो साल पहले ही नगला आशिक अली रोड भुजपुरा की नसीम उर्फ लाड़ो से हुई। उनके कोई ब'चा नहीं था। परिजनों की मानें तो पति-पत्नी में अनबन रहती थी। इसी के चलते नसीम मायके में रहने लगी। 10 मई को बब्बू उसे बुलाने ससुराल गया था। आरोप है कि वहां उसके साथ मारपीट हो गई। तलाक देने की बात भी कह दी। बुधवार देर रात उसने निकिल प्लांट में प्रयोग होने वाला एसिड पी लिया। इंस्पेक्टर राजीव सिरोही ने बताया कि खुदकशी के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.