कहीं रोडरेज के विवाद में तो नहीं मारी थी कार चालक को गोली, विस्‍तार से जानेंं मामला

अलीगढ़ में कार चालक को गोली मारने के मामले में 50 से अधिक लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। बावजूद को्ई पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली। पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। इस घटना के पीछे रोडरेज के विवाद से जोड़ा जा रहा है।