संसू, जट्टारी (अलीगढ़) : यमुना एक्सप्रेसवे पर गांव सिमरोठी के पास सोमवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक युवती की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। यह लोग किदवनी नगर थाना सोहरी जिला कन्नौज से दिल्ली एम्स जा रहे थे।

जैसे ही सिमरोठी गांव पर पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें 25 वर्षीय समरीद बानो पुत्री माजिद अली निवासी किदवनी नगर थाना सोहरी जिला कन्नौज की मौत हो गई।

40 वर्षीय महराज पुत्र अलीम हैदर निवासी कबीरपुर थाना सोरिक, 39 वर्षीय हाशिम अली पुत्र महमूद अली, 30 वर्षीय शाहिद अली पुत्र माजिद अली गंभीर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में भर्ती कराया गया, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। एसओ परमेंद्र कुमार ने बताया कि चालक को नींद आ जाने की वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Edited By: Mohammed Ammar