Move to Jagran APP

Aligarh News: वसूली करने के आरोप में सात नामजद समेत 13 दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट, कौन हैं ये वसूली करने वाले और क्‍या है मामला, पढ़ें विस्‍तृत खबर

Report against Journalists उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में फेरीवाले से अवैध वसूली शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न के मामले में 13 तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें सात को नामजद किया गया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 04:43 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 04:43 PM (IST)
Aligarh News: वसूली करने के आरोप में सात नामजद समेत 13 दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट, कौन हैं ये वसूली करने वाले और क्‍या है मामला, पढ़ें विस्‍तृत खबर
13 तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। फेरीवाले से अवैध वसूली, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न के मामले में 13 तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें सात को नामजद किया गया है।

loksabha election banner

यह है मामला

मौलाना आजाद नगर निवासी नफीस ने बताया कि वर्तमान में वह नगला पटवारी स्थित किराए के मकान में परिवार संग रहता है। गली-मोहल्लों में फेरी लगाकर कच्चे चावल खरीदकर पक्के चावल बदलने का कार्य करता है। आरोप है कि 21 मई की दोपहर करीब दो बजे खुद को एक राष्ट्रीय चैनल का पत्रकार बताने वाला शाहजमाल निवासी अकरम अंडा अपने साथ राहुल, अकील, योगेश उपाध्याय, जितेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र, डौली शर्मा व अन्य करीब आधा अर्जन लोगों को लेकर आ धमका और मुझसे 30 हजार रुपये मांगने लगा। मैंने कहा कि उक्त चैनल के पत्रकार को अच्छी तरह से जानता हूं, तुम वो नहीं हो। ये सुनकर सभी मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे और फिर 112 पुलिस कंट्रोल नंबर पर सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर कोई चावल सरकारी नहीं पाया और खुद को पत्रकार बताने वालों को ही धमकाया। आरोप है कि योगेश उपाध्याय व अकरम दो दिन पूर्व भी वसूली करके गए थे। तथाकथित पत्रकारों ने प्रार्थी का शारीरिक व मानसिक शोषण किया। पुलिस ने नफीस की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ वसूली व धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलग-अलग मामलों में आरोपित दबोचे

अलीगढ़ : पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इसमें थाना देहलीगेट पुलिस ने फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के गांव असवाई निवासी गजेंद्र को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की तीन एलईडी बरामद हुई हैं। इसी तरह थाना रोरावर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व जानलेवा हमले में आरोपित नादा वाजीदपुर निवासी दीपक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इधर, गांधीपार्क पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपित मछली वाली गली निवासी गुलफाम व अमन को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.