जागरण संवाददाता, अलीगढ़: श्रीरामचरितमानस पर टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता थाना क्वार्सी पहुंच गए। यहां तहरीर रिसीव करने को लेकर निरीक्षक से तीखी नोकझोंक हुई। इंस्पेक्टर कार्यकर्ताओं को थाने में छोड़कर चले गए। कार्यकर्ताओं ने थाने में ही जय श्रीराम-जय श्रीराम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण का जाप किया।
सीओ तृतीय ने आकर कार्यकर्ताओं से ली शिकायत
इसके बाद सीओ तृतीय शिवप्रताप सिंह ने थाने में आकर तहरीर ली और कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत किया। मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी की अगुवाई में कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे। यहां स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा की नोकझोंक होने लगी। चूंकि निरीक्षक को उसी समय कोर्ट जाना था। वह थाने से निकल गए। कार्यकर्ता डटे रहे। युवाओं की और भीड़ आने लगी। सूचना पर सीओ तृतीय शिवप्रताप सिंह थाने पहुंचे। उन्होंने तहरीर प्राप्त की। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी कि एक मामले में एक ही मुकदमा हो सकता है। इस मामले में लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत है। ऐसे में इस तहरीर को भी उसी में मर्ज कराने के लिए ट्रांसफर किया जाएगा।
भाजयुमो नेता ने कहा- मौर्य की टिप्पणी से भावनाएं आहत हुई
भाजयुमो अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से मुझ सहित तमाम सनातनियों की भावनाएं आहत हुई है। आरोपित पर कठोर कार्रवाई जरूरी है। इस दौरान जिला महामंत्री धीरज चौधरी, उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी, लतेश लोधी, कार्यालय मंत्री आकाश गुप्ता, धर्मेंद्र लोधी, आदित्य पंडित, राहुल लोधी, स्माइल खान, मंडल अध्यक्ष सनी चौधरी, रविकांत माहेश्वरी, लव कुमार, बबलू, आदेश कुमार, पवन, सचिन, अविनाश अग्रवाल, ललित राघव व शुभेंद्र उपस्थित थे। सीओ ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है। इस मामले में पहले से मुकदमा पंजीकृत है।