Move to Jagran APP

अलीगढ़ मेें हरियाली की छांव में बढ़ रही खुशियों की 'समृद्धि'

समृद्धि टाउनशिप एक ऐसी जगह जहां स्वच्छ वातावरण में 125 परिवार आपसी प्रेमभाव से रहते हैं। तीज-त्योहार साथ मनाते हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Mon, 07 Oct 2019 11:10 AM (IST)Updated: Mon, 07 Oct 2019 04:01 PM (IST)
अलीगढ़ मेें हरियाली की छांव में बढ़ रही खुशियों की 'समृद्धि'
अलीगढ़ मेें हरियाली की छांव में बढ़ रही खुशियों की 'समृद्धि'

अलीगढ़ (जेएनएन): समृद्धि टाउनशिप, एक ऐसी जगह जहां स्वच्छ वातावरण में 125 परिवार आपसी प्रेमभाव से रहते हैं। तीज-त्योहार साथ मनाते हैं। छोटी-छोटी खुशियों को भी आपस में बांटा जाता है। टाउनशिप की खासियत लोगों की बड़ी सोच व आपसी प्रेम भी है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्र, शिवरात्रि, रामनवमी, होली, दीपावली ही नहीं, ईद-क्रिसमस व लोहड़ी भी धूमधाम से मनाई जाती है। समृद्धि टाउनशिप सोसाइटी के निदेशक सुमित सर्राफ ने बताया कि समृद्धि टाउनशिप लोगों को प्रकृति से जोडऩे का प्रयास कर रही है। प्रदूषण मुक्त स्वच्छ वातावरण बनाने के प्रयास में हम सफल हुए हैं। यहां शुद्ध हवा, हरियाली लोगों का अच्छा एहसास कराती है। टाउनशिप में शहरी विद्युतीकरण, सीवरेज सिस्टम, मंदिर पार्क, मैजिकल नर्सरी, चिल्ड्रन पार्क, थियेटर, क्लब, एंबुलेंस के साथ पुलिस सहायता केंद्र भी है।

loksabha election banner

नहीं होता कोई मतभेद

2014 में आगरा रोड पर फ्लाईओवर (एनएच 91) स्थित समृद्धि टाउनशिप हाउसिंग सोसाइटी बनकर तैयार हुई थी। दो साल बाद यहां बसावट हो गई। इस खूबसूरत इमारत में गार्ड, गनमैन, रिफ्लेक्टर पोल, निर्देश बोर्ड, सीवरेज सिस्टम, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ मनोरंजन के आधुनिक साधन भी हैं। 24 कैमरों (सीसीटीवी) के माध्यम से निगरानी की जाती है। सभी मुख्य प्वॉइंट पर कैमरे हैं। बीएसएनएल में कार्यरत अमृत सिंह बताते हैं कि यहां कभी कोई समस्या नहीं आती। कोई मतभेद नहीं होता। शुद्ध वातावरण व स्वच्छता को तरजीह दी गई है। डॉ. विकास कहते हैं कि यहां बुजुर्गों के सम्मान व युवाओं के आत्मसम्मान को हमेशा ध्यान में रखकर कार्यक्रम किए जाते हैं। अग्निशमन यंत्र भी लगाए गए हैं। हितेश पुंढीर, कौशल कुमार सिंह, महेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया टाउनशिप में जगह-जगह 10 पार्क हैं। हम लोग पौधारोपण भी करते हैं, इससे सुखद एहसास होता है। सुबह पार्कों में योगा करते हैं, शाम को अलग-अलग स्थानों पर चौपाल लगाकर हर विषय पर चर्चाएं होती हैं। 

मिनी थिएटर, इंडोर गेम

300 बीघा में बसी टाउनशिप में क्लब भी है, जहां मिनी थिएटर, जिम, इंडोर गेम, जकूजी बाथटब, स्वीमिंग पुल की सुविधा है। पांच बीघा में मैजिकल पार्क है। क्लब में छोटे-बड़े आयोजन किए जाते हैं। अवकाश के दिन यहां चहल-पहल रहती है। बच्चे खूब मस्ती करते हैं। 

बसती हैं प्रतिभाएं

टाउनशिप में प्रतिभाएं भी खूब हैं। थ्री डाट्स स्कूल के शिक्षक विभांशु को कविताएं लिखने का शौक है। 2003 में इनकी पहली कविता हंस प्रकाशन दिल्ली ने प्रकाशित की। फिर अन्य कविताएं प्रकाशित हुईं। नन्हीं सुरभि रंगों ने कैनवास पर कल्पनाएं उकेरती है। हर्षित में एपीएल क्रिकेट चैंपियनशिप में अलीगढ़ का नाम रोशन किया है। शिक्षक सुभाष चंद्र वर्मा कार्यक्रमों में एंकरिंग करते हैं।

त्योहारों पर विशेष तैयारी 

त्योहारों को मनाने के लिए यहां विशेष तैयारियां होती हैं। बाहरी कलाकारों को बुलाया जाता है। इसमें सभी की भूमिका रहती है, विशेषकर महिलाओं की। सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी बाहरी को बिना पड़ताल के अंदर नहीं जाने दिया जाता। सोसाइटी के कर्मचारियों से किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत काम नहीं कराया जाता। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.