Move to Jagran APP

Road Accident : हाथरस में ई-रिक्शा पलटने से प्रेप के छात्र की मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया दु:ख

Road Accident हाथरस में एक दर्द विदारक घटना में मासूम की मौत हो गयी। बताते हैं ई रिक्‍शा चालक अपने इकलौते बेटे को स्‍कूल छोड़ने जा रहा था रास्‍ता ऊंचा होने के चलते ई रिक्‍शा पटलने से मासूम उसके नीचे दब गया। मामले में मुख्‍यमंत्री ने शोक जताया है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 12:36 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 12:42 PM (IST)
Road Accident : हाथरस में ई-रिक्शा पलटने से प्रेप के छात्र की मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया दु:ख
ई रिक्‍शा पलटने से मृत लवकेश का फाइल फोटो।

हाथरस, जागरण संवाददाता। Road Accident : हाथरस जंक्शन क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा e-rickshaw पलट गया। ऊंचा रास्ता होने के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गया था। पांच वर्षीय बच्चा सलेमपुर के बलवंत सिंह स्कूल में प्रेप का छात्र था। e-rickshaw driver मृत बच्चे का पिता ही है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन ने बच्चे के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है। इस घटना पर Chief Minister Yogi Adityanath ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है।

loksabha election banner

प्रेप का छात्र था लवकेश : Hathras Junction के गांव टोढ़ निवासी सूर्यकांत ई-रिक्शा चलाते हैं। वह सुबह बच्चों को लेकर तीन किलोमीटर दूर सलेमपुर स्थित Balwant Singh स्कूल जाते हैं। उनका पांच वर्षीय बेटा प्रेप का छात्र लवकेश भी इसी ई-रिक्शे से स्कूल जाता था। lavkesh only son था। टोंढ गांव से 300 मीटर दूर थोड़ा ऊंचा रास्ता था, इसी को पार करने के दौरान ई-रिक्शा पलट गया। दुर्घटना में लवकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव वापस ले गए। हादसे में कक्षा तीन का एक अन्य छात्र दीपांशु भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

मुख्‍यमंत्री ने जताया शोक : ई रिक्‍शा पलटने से हुई मासूम की मौत पर Chief Minister Yogi Adityanath

ने गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर शाेेक संतप्‍त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्‍थल पर पहुंचने व घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.