Move to Jagran APP

Pradhan Mantri Awas Yojana: बेघरों को मिलेगी छत, घर का सपना होगा सच

Pradhan Mantri Awas Yojana नवसृजित नगर पंचायतों में रहने वाले बेघरों को जल्द ही नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास आवंटित हो जाएंगे। पहले चरण में करीब तीन हजार लोगों की डीपीआर तैयार कराई जा रही है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2022 03:34 PM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2022 03:34 PM (IST)
Pradhan Mantri Awas Yojana: बेघरों को मिलेगी छत, घर का सपना होगा सच
Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास आवंटित हो जाएंगे।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। नवसृजित नगर पंचायतों में रहने वाले बेघरों को जल्द ही नगरीय विकास अभिकरण ( Duda) से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास आवंटित हो जाएंगे। पहले चरण में करीब तीन हजार लोगों की डीपीआर तैयार कराई जा रही है। डीपीआरओ को स्वीकृति के लिए शासन में भेजा जाएगा। वहां से मुहर लगते ही आवास निर्माण के लिए धनराशि का आवंटन शुरू हो जाएगा। एक आवास के लिए तीन किस्त में ढाई लाख रुपये मिलते हैं।

loksabha election banner

Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत 21 हजार आवास आवंटित

केंद्र सरकार का 2024 तक मकसद हर बेघर को छत मुहैया कराना है। इसके प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है। शहरी क्षेत्र में एक आवास के लिए ढाई लाख रुपये मिलते हैं। जिले में 2017 में अंतिम नगरीय निकाय चुनाव हुए थे। इस दौरान 12 निकाय क्षेत्र थे। इसमें नगर निगम, दो नगर पालिका व नौ नगर पंचायत थीं। Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत इन निकायों के लाभार्थियों को ही आवास आवंटित होते थे। अब तक निकायों में 21 हजार आवास आवंटित हो चुके हैं।

सात नई नगर पंचायत

बीते दो तीन साल में मडराक, पिसावा, चंडौस, जवां सिकंदरपुर, गभाना, टप्पल व बरौली नगर पंचायत बन गई हैं। नगर पंचायतों में भी बेघरों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन मांगे जा रहे थे। इन सातों नगर पंचायतों में अब तक करीब तीन हजार आवेदन आ चुके है।

डीपीआर हो रही तैयार

आवेदनों के लिए Duda कार्यालय में डीपीआर तैयार कराई जा रही है। डीपीआर को स्वीकृति के लिए प्रदेश व केंद्र स्तर पर भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद धनराशि का आवंटन शुरू हो जाएगा। पिछले दो महीने में नगरीय निकायों में आए आवेदनों को भी इसी डीपीआर में शामिल किया जा रहा है। इनकी संख्या 300 के करीब है।

इस तरह चयनित हुए लाभार्थी

नगर पंचायत, लाभार्थी

मडराक, 531

पिसावा, 301

चंडौस, 320

जवां सिकंदरपुर, 607

गभाना, 400

टप्पल, 433

बरौली, 410

Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत नवसृजित नगर पंचायतों में करीब तीन हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है। इन सभीके आवास की डीपीआर तैयार कराई जा रही है। जल्द ही इसे शासन में भेजा जाएगा।

कौशल कुमार, प्रभारी परियोजना निदेशक, नगरीय विकास अभिकरण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.