Move to Jagran APP

Chauri Chaura Centenary Celebrations : शहीदों की याद में किए गए पौधारोपण, जगह-जगह होंगे देशभक्‍ति कार्यक्रम Aligarh news

चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का गुरुवार से शुभारंभ हो गया। यह समारोह अगले साल चार फरवरी तक चलेगा। जिले में इसके तहत ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में देश के लिए प्राण देने वाले शहीदों को याद किया जाएगा।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 01:44 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 02:07 PM (IST)
Chauri Chaura Centenary Celebrations : शहीदों की याद में किए गए पौधारोपण, जगह-जगह होंगे देशभक्‍ति कार्यक्रम Aligarh news
चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत एडीए में हुआ कार्यक्रम।

अलीगढ, जेएनएन :  चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का गुरुवार से शुभारंभ हो गया। यह समारोह अगले साल चार फरवरी तक चलेगा। जिले में इसके तहत ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में देश के लिए प्राण देने वाले शहीदों को याद किया जाएगा।  इसमें  मंडलायुक्त गौरव दयाल ने डीएम  चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ अनुनय झा, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम न्यायिक राकेश कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, एसीएम 2 रंजीत सिंह के साथ कलक्ट्रेट स्थिति शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रंद्धाजलि दी। इस मौके पर अर्पित शर्मा, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का भी सजीव प्रसारण होगा। कार्यक्रम में मंडलायुक्त व डीएम ने पौधारोपण भी किया।

loksabha election banner

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शासन के आदेशों के क्रम में एवं डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जनपद अलीगढ़ में "चौरी चौरा शताब्दी समारोह" मनाए जाने के अंतर्गत बीडीओ गोंडा अरविंद दुबे ने ब्लाक स्टाफ के साथ शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रंद्धाजलि दी। इस मौके पर विकास खंड के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

जनप्रतिनिधि होंगे शामिल 

सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि ब्लाक स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इनमें इगलास के ग्राम मोहरैनी, जवां के साथा, गोंडा के सोनोठ, लोधा के देवसैनी, गंगीरी के पुरैनी इस्माइलपुर, धनीपुर के भवनगढ़ी, अकराबाद के बमनोई, टप्पल के भरतपुर, चंडौस के एलमपुर, अतरौली के शेरपुर, खैर के अर्राना और बिजौली कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभाग की ओर से इनके स्टाल भी लगाए जाएंगे। सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। हर कार्यक्रम में सांसद, विधायक व एमएलसी होंगे। 

सामूहिक वंदेमातरम का गान

डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जनपद अलीगढ़ में "चौरी चौरा शताब्दी समारोह" मनाए जाने के अंतर्गत गुरुवार को नगर पंचायत विजयगढ़ परिषर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ डीपी पाल अपर जिलाधिकारी प्रशासन अलीगढ द्वारा शहीद रमेश चंद्र आर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर नगर पचायत अध्यक्ष संजीव कुमार काका, अधिशासी अधिकारी व समस्त सभासदो द्वारा शहीद रमेश चंद्र आर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सामूहिक वन्दे मातरम का गान किया एवं भूतपूर्व सैनिको को शॉल उढाकर सम्मानित किया गया।

वंदे मातरम गान का गिनीज रिकार्ड 

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में वंदेमातरम गान का भी गिनीज रिकार्ड बनाया जा रहा है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने घर, पार्क, स्कूल, कालेज, खेल मैदान आदि कहीं से भी प्रतिभाग कर सकता हैं। प्रथम छंद गाते हुए 20 सेकंड का यह वीडियो होगा, एक वीडियो में एक ही प्रतिभागी रहेगा। बुधवार सुबह नौ बजे से गिनीज बुक आफ वर्ल्‍ड रिकार्ड के लिए वीडियो अपलोड होनी लगी हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक यह वंदेमातरम गान का वीडियो अपलोड किया जा सकेगा। ऐसे में कोई भी विश्व रिकार्ड बनाने में यह सहयोग कर सकता है।

जलाली में भी कार्यक्रम

जलाली कस्बे में शासनादेश के मद्देनजर जलाली नगर पंचायत में सुभाष पार्क पर चौरी चौरा शताब्दी समारोह मनाया गया।जिसमें चेयरमैन रोरन सिंह ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ  शहीद स्तंभ सुभाष पार्क पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रदांजली दी। इस मौके पर चेयरमैन रोरन सिह सहित जलाली नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.