दिनदहाड़े व्यापारी से 1.60 लाख की लूट

पिसावा क्षेत्र में पिसावा-चंडौस मार्ग पर गांव दरगवां के पास गुरुवार को दिनदहाड़े चंडौस के किराना व्यापारी से एक लाख 60 हजार रुपये की लूट हो गई। दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने व्यापारी को रोककर तमंचा तान दिया।