Move to Jagran APP

Aligarh News: सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर अवकाश के दिन सड़क पर उतरे अफसर, निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश

Aligarh News सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। रविवार को अवकाश के दिन भी अफसर सड़क पर उतर आए। डीएम नगर आयुक्त व सीडीओ ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का मुआयना किया।

By Mohammad Aqib KhanEdited By: Published: Sun, 04 Sep 2022 07:43 PM (IST)Updated: Sun, 04 Sep 2022 07:43 PM (IST)
Aligarh News: सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर अवकाश के दिन सड़क पर उतरे अफसर, निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश
Aligarh News: सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर अवकाश के दिन भी सड़क पर उतरे अफसर : जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: Officers Came for Inspection on Holiday सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। रविवार को अवकाश के दिन भी अफसर सड़क पर उतर आए। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नगर आयुक्त गौरांग राठी व सीडीओ अंकित खंडेलवाल के साथ दो किमी तक पैदल भ्रमण कर स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को देखा। कलेक्ट्रेट से राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क, सुभाष चौक, घंटाघर, डीएम आवास, सेवा भवन, पुलिस कंट्रोल रूम, बीएसएनएल रोड, लाल डिग्गी तिराहा से एएमयू सर्किल व हैबिटेट सेंटर तक पैदल भ्रमण किया।

loksabha election banner

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जनहित में कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। एबीडी एरिया में स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वर्तमान में चल रहे कार्यों में गुंजाइश के हिसाब से सुधार किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार का अस्थाई व स्थाई निर्माण ना होने दिया जाए। जल निकासी के लिए निर्माणाधीन नाला-नाली का ढाल सही रहे।

राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य अवलोकन के समय डीएम ने पाया कि पार्क के अंदर मिट्टी भराव का कार्य अधूरा है। टाइल, पत्थर जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पार्क में घास एवं पौधे लगाने के लिए भी निर्देशित किया। वेंडिंग जोन व फुटपाथ के सही प्रयोग के लिए निर्देशित किया।

इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट्ट, पीडी भालचंद त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, अर्थ संख्याधिकारी संजय कुमार, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार मौजूद रहे।

समय से पूरी की जाएं परियोजनाएं

डीएम ने निरीक्षण से पहले कलक्ट्रेट सभागार में अधीनस्थों के साथ बैठक की। इसमें जिले की छोटी-बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं में थोड़ा-बहुत काम रह गया है, उसे जल्द पूरा कर लिया जाए। गुणवत्ता परख काम होने चाहिए। सुस्त रफ्तार वाले कामों पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.