Move to Jagran APP

रिटेल गुरु के संग अब छू लो आसमानः कारोबारियों ने वर्तमान चुनौतियों को समझा, साझा किए अनुभव aligarh news

रिटेल सेक्टर में मॉल कल्चर व ई-कॉमर्स से पारंपरिक रिटेल कारोबार को चुनौती मिल रही है। प्रॉफिट ऑफ मार्जिन कम हो रहा है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Tue, 30 Jul 2019 12:24 AM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2019 08:36 AM (IST)
रिटेल गुरु के संग  अब छू लो आसमानः  कारोबारियों ने वर्तमान चुनौतियों को समझा, साझा किए अनुभव aligarh news
रिटेल गुरु के संग अब छू लो आसमानः कारोबारियों ने वर्तमान चुनौतियों को समझा, साझा किए अनुभव aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)।  रिटेल सेक्टर में मॉल कल्चर व ई-कॉमर्स से पारंपरिक रिटेल कारोबार को चुनौती मिल रही है। प्रॉफिट ऑफ  मार्जिन कम हो रहा है। बाजार के नए बदलाव के साथ रिटेलर्स को भी बदलना होगा। दैनिक जागरण ने रिटेल कारोबारियों को बुलंदी पर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। रविवार व सोमवार को कारोबारियों के नजरिये, सोच व भविष्य की संभावनाओं को पंख लगते नजर आए। मौका था मैरिस रोड स्थित होटल मेलरोज इन में दैनिक जागरण के 'रिटेल गुरु कार्यक्रम के सीजन-5 का। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारियों को एक ही छत के नीचे लाकर सफलता की नई राह दिखाई गई।

loksabha election banner

ई कॉमर्स का चलन बढ़ा

ऐसे दौर में जब मल्टीनेशनल कंपनियों के आउटलेट्स खुल रहे हैं, जो बड़े स्तर और विभिन्न स्तर पर प्रचार-प्रसार में सक्षम हैं। ई-कॉमर्स का चलन बढ़ा है। लोगों को घर बैठे वस्तुएं मिल रही हैं। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ग्र्राहकों को कैसे पारंपरिक रिटेल कारोबार से जोड़े रखा जाए? इसी उद्देश्य से 'रिटेल गुरु के पांचवें संस्करण की शानदार लांचिंग की गई।  उद्घाटन रिटेल गुरु के रीजनल हेड गणेश शर्मा, संपादकीय प्रभारी अवधेश माहेश्वरी, यूनिट हेड दीपक दुबे, महाराजा अग्र्रसेन सेवा समिति के सीए राजीव अग्र्रवाल, महेश अग्र्रवाल आदि अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। रेडीमेड वस्त्र विक्रेता, दोपहिया वाहन डीलर, ज्वेलरी, मिष्ठान, प्रिंटर, चिकित्सा समेत कई क्षेत्रों के कारोबारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

स्थापना दिवस के बहाने मार्केटिंग करें

'रिटेल गुरु एक्सपर्ट गणेश शर्मा ने परिचय सत्र से ही बातों-बातों में कारोबारी सफलता के लिए टिप्स देने शुरू कर दिए। उदाहरण के लिए साड़ी विक्रेता को बताया कि वह दुकान के स्थापना दिवस को न केवल याद रखें, बल्कि इस बहाने अपनी मार्केटिंग भी करें। इसके लिए 20 फीसद छूट दे सकते हैं। उस माह जिन कपल्स के विवाह की वर्षगांठ है, उन्हें 50 फीसद तक छूट दें। महिलाओं के पर्व पर शुभकामना संदेश प्रसारित करें। दुकान का लोगो भी बना सकते हैं। यूं कहें कि आपका नाम चरितार्थ होना चाहिए। हॉस्पिटल व एजुकेशन से जुड़े लोगों को जागरूकता के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा, व्यापार में नए बदलाव करते रहना बेहद जरूरी हो गया है। एक दशक पहले शुरू हुआ 'रिटेल गुरु लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, अलीगढ़ समेत यूपी, उत्तराखंड व बिहार तक सफर कर 65 शहरों तक पहुंच गया है। इसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धा के दौड़ में रिटेलर्स को कामयाबी के लिए टिप्स व मार्केटिंग के मौके उपलब्ध कराना है। इस मौके पर मार्केटिंग मैनेजर अजीत सिंह, असिस्टेंट मैनेजर हरीश शर्मा, ब्रांड से रंजीत सिंह, कमल अरोरा, वीके गुप्ता, प्रहलाद अग्र्रवाल, सतीश यादव, सौरभ वाष्र्णेय, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

दैनिक जागरण पत्र ही नहीं, मित्र भी

एक्सपर्ट गणेश शर्मा ने बताया कि दैनिक जागरण पत्र ही नहीं, मित्र की भूमिका का निर्वहन करते हुए नित्य नए सोपान छू रहा है। इसी शृंखला को बढ़ाते हुए ताला-तालीम के शहर अलीगढ़ में रिटेल गुरु की शुरुआत की गई। 77 साल पहले स्व. पूर्णचंद्र गुप्ता ने छोटा सा पौधा रोपित किया, जो वट वृक्ष बन गया है। जागरण ङ्क्षहदी ङ्क्षहदुस्तान ही नहीं, विश्व का नंबर वन ङ्क्षहदी अखबार बन गया है। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के नारे की आवाज को बुलंद करने की मंशा से दैनिक जागरण की स्थापना हुई।

जो दिखता है, वो ही बिकता है

रिटेल गुरु ने कार्यक्रम में 'जो दिखता है वो बिकता हैÓ का संदेश भी दिया। प्रोजेक्टर पर ऑडियो-वीडियो के माध्यम से कारोबारियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। 'विज्युअल मर्चेडाइजिंग पर जोर दिया। कहा, ग्र्राहकों को आकर्षित करने के लिए विंडो डिस्प्ले, कलर, थीम, लाइटिंग, लेआउट की अहम भूमिका है।

सौभाग्यशाली विजेता

'रिटेल गुरु में जागरण से डील करने वाले कारोबारियों के लिए स्पिन द ह्वïील प्रतियोगिता हुई। इसमें महाराजा अग्र्रसेन सेवा समिति के सचिव सीए राजीव अग्र्रवाल व महेश अग्र्रवाल प्रथम विजेता चुने गए। उन्होंने दैनिक जागरण का आभार जताया। अन्य विजेताओं में विपिन वाष्र्णेय, पुनीत गुप्ता, अमित अग्र्रवाल, मुकेश गुप्ता, राजीव अग्र्रवाल, राकेश सिन्हा, मोहन कुमार वाष्र्णेय, मानव सिंह राना, तलहा रहीम, पुलकित अग्र्रवाल, सुशील गोयल, सीता राम शर्मा, धनंजय वाष्र्णेय, देवेश वी राजन, सागर अग्र्रवाल, योगेंद्र कुमार उर्फ टीटू, विवेक सिंघल, मनित अग्र्रवाल, रोमिल गुप्ता, प्रतीम कुमार आदि शामिल रहे। सभी को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए। रिटेल गुरु एक्सपर्ट गणेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को कार्यक्रम के उपरांत लकी ड्रॉ होगा। इसमें कारोबारियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.