Move to Jagran APP

अलीगढ़ में तमंचे के बल पर शराब के ठेकों पर लूट, फायरिंग से मची भगदड़

यूपी के अलीगढ़ में बदमाशों ने देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों से तमंचे से फायरिंग करते हुए लाखों की लूट को अंजाम दिया है। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पुलिस टीम के साथ सीओ पहुंचे और घटना की जानकरी कर छानबीन शुरू कर दी।

By Aqib KhanEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 11:34 PM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 11:34 PM (IST)
अलीगढ़ में तमंचे के बल पर शराब के ठेकों पर लूट, फायरिंग से मची भगदड़
अलीगढ़ में तमंचे के बल पर शराब के ठेकों पर लूट, फायरिंग से मची भगदड़

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: हरदुआगंज थाना क्षेत्र के साधु आश्रम और बुढ़ासी में हथियारबंद नकाबपोश तीन बदमाशों ने सरेशाम फायरिंग करते हुए देशी और अंग्रेजी शराब के ठेकों से करीब डेढ़ लाख की नकदी लूट ली। दोनों घटनाओं में महज 22 मिनट का अंतर था। एक की सूचना पर पुलिस पहुंची ही थी, कि दूसरी तरफ लूट हो गई। वारदात के बाद से इलाके में दहशत है। एक घटना का वीडियो भी सामने आया है। इधर, देररात तक पुलिस टीम के साथ सीओ अतरौली ने सेल्समैन से घटनाक्रम की जानकारी में जुटे रहे।

loksabha election banner

साधु आश्रम पर अतरौली निवासी विनीत अग्निहोत्री का अंग्रेजी शराब का ठेका है। उनके एक ओर बीयर तो दूसरी ओर देशी शराब की दुकान है। विनीत के ठेके पर राजीव कुमार बतौर सेल्समैन काम करते हैं। सोमवार रात 8ः22 बजे दो बाइकों पर आए तीन नकाबपोश बदमाश कासिमपुर रोड की ओर से तमंचे लहराते हुए आ धमके। ताबड़तोड़ दो फायर किए। इससे आसपास के दुकानदार दुकानें छोड़कर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने सेल्समैन राजीव पर तमंचा तान दिया और दुकान का दरवाजा खुलवाया। अंदर आकर गल्ले में रखे करीब 80 हजार रुपए लूट लिए। यहां से निकलकर बदमाश बगल वाले सरोज देवी के बीयर के ठेके को निशाना बनाने पहुंचे। लेकिन, सेल्समैन प्रकाश चंद शर्मा पहले ही सतर्क होकर फ्रिज के पीछे छिप गए। बदमाशों को यहां कोई नहीं दिखा तो फिर से फायर कर दिया और पनेठी रोड की ओर भाग गए। राजीव की सूचना पर पुलिस साधुआश्रम चौराहे पर पहुंची। इसी बीच बुढ़ासी के मछुआ पुल के पास देशी शराब के ठेके पर लूट की सूचना मिली। माछुआ और बुढ़ासी के बीच स्थित विशांत चौधरी के देशी शराब के ठेके पर बदमाशों ने सेल्समैन प्रदीप पर तमंचा तानकर उसे बाहर निकाल दिया और गल्ले में रखे 70-80 हजार रुपए लूट लिए। इसका वीडियो भी सामने आया है। लूट के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए पनैठी की और भाग गए। लेकिन, बदमाशों के चेहरे बंधे हुए थे। इसलिए हुलिया स्पष्ट नहीं हो सका।

पिकेट स्थल पर नहीं थी पुलिस

भीड़भाड़ वाली जगह साधुआश्रम चौराहे शराब की दुकानों से चंद कदम दूरी पर पुलिस पिकेट स्थल है। लोगों का कहना है कि वारदात के वक्त चौराहे से पुलिस नदारद थी। जबकि शाम के समय बाजार में भीड़ रहती है।

मार्च में भी हुई थी फायरिग

साधुआश्रम पर ठेका संचालकों का कहना है कि मार्च के महीने में भी असमाजिक तत्वों ने इरादतन धमकी देकर ठेके पर फायरिंग की थी, जिसके वीडियो सहित पुलिस को तहरीर दी थी। लूट की वारदात के बाद ठेका संचालकों से पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था पर रोष जाहिर किया।

इनका कहना है

दो बाइकों पर आए तीन बदमाशों ने दो ठेकों पर लूट की है। बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। -शिवप्रताप सिंह, सीओ अतरौली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.