Move to Jagran APP

Manglayatan University: विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण में इंडस्ट्रीज की गतिविधियों और बारीकियों को जाना

Manglayatan University में चल रहे उद्यमिता विकास एवं जागरूकता शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मियों ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की गतिविधियों और बारीकियों को प्रत्यक्ष रुप से दिखाया और समझाया।

By Mohammad Aqib KhanEdited By: Published: Fri, 09 Sep 2022 07:01 PM (IST)Updated: Fri, 09 Sep 2022 07:01 PM (IST)
Manglayatan University: विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण में इंडस्ट्रीज की गतिविधियों और बारीकियों को जाना
Manglayatan University: विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण में इंडस्ट्रीज की गतिविधियों और बारीकियों को जाना : जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: मंगलायतन विश्वविद्यालय (Manglayatan University) में चल रहे तीन दिवसीय उद्यमिता विकास एवं जागरूकता शिविर (Entrepreneur Awareness Camp) में मथुरा से आए प्रो. अम्बरीष शर्मा ने व्यवसायी की कुशलता एवं क्षमताओं पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि सफल उद्यमी किस प्रकार अपनी क्षमताओं एवं अनुभव के आधार पर बीमार औद्योगिक इकाईयों को पुनः स्थापित करते हैं।

loksabha election banner

सत्र के उपरान्त सभी 75 प्रतिभागी शिविर आयोजक राजेश पंचसारा, लव मित्तल, अर्पित मोहन, गुलफशा अख्तर के साथ अलीगढ़ स्थित सदानी ओवरसीज पर औद्योगिक भ्रमण (Industrial Tour) के लिए पहुंचे।

कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मियों ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की बारीकियों को प्रत्यक्ष रुप से दिखाया और समझाया। विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक सभी तथ्यों को समझा एवं प्रसन्नता व्यक्त की। अंतिम सत्र में विद्यार्थियों से शिविर प्रतिभागिता के संदर्भ में फीडबैक लिया गया। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा एवं समन्यवयक प्रो. राजीव शर्मा ने प्रमाण पत्र वितरित किए।

कुलपति ने कहा कि बिजनेस करने के लिए अब धारणाएं बदल रही हैं, बिजनेस के लिए आइडिया व मन की आवश्यकता है। अब महिलाएं भी इस क्षेत्र में खूब तरक्की कर रही हैं।

शिविर के सफल संचालन पर आयोजकों को कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने शुभकामनाएं दी।

शिविर में प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, जितेंद्र शर्मा का सहयोग रहा। इस अवसर पर सलोनी, मोहित, अलिशा, बिंदु, रजत, शगुन, आरती, काजल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.