Move to Jagran APP

शिवपाल-राजा भैया की पार्टी से लोकदल गठजोड़ को तैयार

पूर्व मंत्री विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की नवगठित पार्टी जनसत्ता दल व शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से कदम ताल मिलाने के लिए लोकदल तैयार है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Tue, 04 Dec 2018 11:03 AM (IST)Updated: Tue, 04 Dec 2018 11:03 AM (IST)
शिवपाल-राजा भैया की पार्टी  से लोकदल गठजोड़ को तैयार
शिवपाल-राजा भैया की पार्टी से लोकदल गठजोड़ को तैयार

अलीगढ़ (जेएनएन)। पूर्व मंत्री व कुंडा के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की नवगठित पार्टी जनसत्ता दल व शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से कदम ताल मिलाने के लिए लोकदल तैयार है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी चौ. सुनील सिंह ने कहा कि वे एससी-एसटी एक्ट में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे हैं। राजा भैया भी संपन्न इस वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं। यही हमारा वैचारिक मत एक है।

loksabha election banner

मराठा आरक्षण व्यवस्था का किया विरोध

पूर्व एमएलसी सिंह होटल पाम ट्री में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण व्यवस्था का कड़ा विरोध किया है। शंका व्यक्त की है कि इस तरह भविष्य में गुजराती, बिहारी, पंजाबी भी आरक्षण की मांग कर सकते हैं। क्षेत्रवाद के नाम पर यह व्यवस्था बेहद दुखद है। कहा, तीन एकड़ भूमि वाले किसानों को आरक्षण देने की लोकदल अर्से से मांग कर रहा है। इस ओर न तो कोई अन्य सियासी दल ध्यान दे रहा है, न ही केंद्र व राज्य सरकार को फिक्र है।

प्रदेश में तैयार हो रहा तीसरा विकल्प

भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर पनपे गुस्से के चलते ही प्रदेश के लोगों को राजा भैया व शिवपाल यादव ने तीसरा विकल्प दिया है। सुनील सिंह ने कहा कि वे शिवपाल सिंह यादव के साथ बातचीत कर चुके हैं। राजा भैया के साथ बातचीत होगी। किसान, नौजवान व आमजन को बचाने के लिए मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने को यह दल विकल्प होंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाबा देवानंद, पश्चिमी उप्र. प्रभारी संदीप तोमर, यशवेंद्र सिंह, रामनिवास तिवारी, सचिन सैनी, बालकिशन राजौरिया आदि मौजूद रहे।

लोकेश लोकदल में शामिल

खैर क्षेत्र के भानौली ग्राम पंचायत में राजकीय गोशाला की मांग को लेकर अनशन पर बैठे और गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आने वाले लोकेश तिवारी लोकदल में शामिल हो गए। इनके साथ ङ्क्षहदू युवा वाहिनी के विष्णु ठाकुर, हरित शर्मा, उमेश तिवारी आदि भी आए हैं। इन्हें सुनील सिंह ने दल की सदस्यता दिलाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.