Move to Jagran APP

Independence Day 2019 : जश्ने आजादी की वर्षगांठ पर शान से लहराया तिरंगा Aligarh News

आजादी की 73 वीं वर्षगांठ की खुशी गुरुवार को सुबह से ही तालानगरी साफ दिखाई दी। कहीं तिरंगा यात्रा निकल रही थी तो कहीं देश की शान में देशभक्ति के गीत गाए जा रहे थे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Thu, 15 Aug 2019 12:18 PM (IST)Updated: Thu, 15 Aug 2019 06:02 PM (IST)
Independence Day 2019 : जश्ने आजादी की वर्षगांठ पर शान से लहराया तिरंगा Aligarh News
Independence Day 2019 : जश्ने आजादी की वर्षगांठ पर शान से लहराया तिरंगा Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। आजादी की 73 वीं वर्षगांठ की खुशी गुरुवार को सुबह से ही तालानगरी साफ दिखाई दी। कहीं तिरंगा यात्रा निकल रही थी तो कहीं देश की शान में देशभक्ति के गीत गाए जा रहे थे। स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय व निजी संस्थानों के कार्यालयों पर सुबह ही देश की शान तिरंगा फहराया गया।

loksabha election banner

कमिश्नर अजयदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंडलायुक्त कार्यालय पर कमिश्नर अजयदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया और देश के शहीदों को नमन कर सलामी दी। इस दौरान मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने ध्वजा रोहण किया और बुजुर्ग स्‍वतंत्रता सेनानी आफताब अहमद को सम्मानित किया। इस दौरान जिले भर के अफसर मौजूद रहे।

बच्चों को समझाया आजादी का महत्व
सिगमा पब्लिक स्कूल में शाकिऱ अली,  एवं भारतीय सेना के जवान आसिफ ने ध्वजारोहण किया। साथ ही बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में समझाया।  शाकिऱ अली ने कैसे हमारा देश अंग्रेज़ो की गुलामी से आजाद हुआ? कैसे हमारे देश के वीर बहादुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानिओं ने अपनी जान देकर ये प्यारा चमन हमारे हाथों में दिया है? हम सब को अपने देश की अपनी जान से भी ज्यादा रक्षा करनी है ताकि हमारे वीर शहीद भाइयों की कुर्बानी  बेकार न जाए, जो शहीद हुए हैं उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए। स्कूल के प्रबन्धक इमरान खान ने देश के स्वतंत्रता दिवस के बारे में समझाया और मिठाइयां बांटी। इस मौके पर अफरोज, लएबा, शना, गुलाफ्शां, शाइस्ता, मेहनाज, शाहरुख अब्बासी, शमशाद, फोरमैन, सलीम, आसिफ अब्बासी, फरीद,आदि लोग मौजूद रहे। मानव उपकार द्वारा शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें शहरवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

हिन्दू सेवा समिति  ने गाया राष्ट्रगान
हिन्दू सेवा समिति द्वारा दुबे के पड़ाव चौराहे पर 15 अगस्त 2019 को सुबह 10 बजे राष्ट्र गान का आयोजन किया गया। देश की मंगल कामना करके मिठाई वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ नागेश वार्ष्णेय, अंशुल गुप्ता गैस,संदीप चाणक्य, अजय लिथो, डॉ रवि गुप्ता, दुष्यंत पांडेय रेड्डी, सचिन, अनिरुद्ध सिंह, योगेश कुमार, राकेश तेजाब,राकेश जुसगो,विष्णु वर्मा, डॉ भरत वाष्णर््ेाय, भरत उपाध्याय, अनिल गौड़, आदर्श गुप्ता, निविद वार्ष्णेय मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.