Move to Jagran APP

सुर ताल के अनूठे संगम में थिरके सभी के कदम,मस्ती में डूबे शहरवासी

नवरात्र की षष्ठी का मौका। रंग बिरंगे परिधान। जगमग रोशनी, तारों की झिलमिल के बीच दैनिक जागरण के डांडिया में थिरके हाथरस के शहरवासी।

By Edited By: Published: Tue, 16 Oct 2018 07:27 PM (IST)Updated: Tue, 16 Oct 2018 07:46 PM (IST)
सुर ताल के अनूठे संगम में थिरके सभी के कदम,मस्ती में डूबे शहरवासी
सुर ताल के अनूठे संगम में थिरके सभी के कदम,मस्ती में डूबे शहरवासी

हाथरस (जेएनएन)। नवरात्र की षष्ठी का मौका। रंग बिरंगे परिधान। जगमग रोशनी, तारों की झिलमिलाहट के बीच कानों में रस घोलता संगीत। डांडिया स्टिक टकराई तो लोग खुद ही थिरकने को मजबूर हो गए। पूरा शहर संगीत के आगोश में था। ठंडी हवा के बीच आधी रात एबीजी मैदान में आयोजित डांडिया रास में लोगों का हुजूम उमड़ रहा था। रंग-बिरंगी पोशाक में युवक-युवतियां हाथों में स्टिक लिए गुजराती संस्कृति की झलक बिखेर रहे थे। संगीत के सुर गूंजे तो हर कोई खुद थिरकने लगा। ऐसे लग रहा था कि पूरा शहर डांडिया रास के रस में सरोबार हो गया है। देर रात तक ऐसी ही मस्ती चलती रही। हर कोई तारीफों के पुल बांध रहा था।

loksabha election banner

उद्घाटन व दीप प्रज्जवलन
दैनिक जागरण एवं एबीजी हॉस्पीटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीटयूट की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डांडिया रास का उद्घाटन सांसद राजेश दिवाकर, पूर्व एमएलसी मुकुल उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय ने किया। दीप प्रज्जवलन के समय डीएम डॉ. रमाशंकर मौर्य, एसपी जयप्रकाश, एएसपी सिद्धार्थ वर्मा, सीएमओ डॉ. ब्रजेश राठौर, एसडीएम सदर एके सिंह, एसएडीएम सासनी नीतीश कुमार, ग्री इंडिया के सीईओ अमित हिटलर, एबीजी के निदेशक डॉ.राजेश गौतम, डॉ.सुनील अग्रवाल, आशीष बंसल, अमित बंसल, दैनिक जागरण यूनिट प्रभारी दीपक दुबे, संपादकीय प्रभारी नवीन पटेल, एरिया मैनेजर शैलेंद्र दीक्षित, प्रसार प्रबंधक विष्णु गुप्ता, सहायक प्रबंधक विज्ञापन अजीत सिंह, हाथरस ब्यूरो हेड हिमांशु गुप्ता, एचआर हरीश शर्मा, ब्रांड मैनेजर रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रवेश द्वार पर लगा हुजूम
डांडिया रास 2018 में शाम छह बजे से ही लोगों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था। आठ बजे तक दोनों प्रवेश द्वार लोगों के हुजूम से जाम हो चुका था। हर कोई पहले अंदर पहुंचने के लिए आतुर था। नौ बजे तक पूरा मैदान लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया। मदमस्त गीत-संगीत की सुर लहरियों ने माहौल को धीरे-धीरे डांडिया की मस्ती में डुबोना शुरू किया। जैसे ही निधि रस्तोगी मंच पर आईं, हर कोई खड़े होकर नृत्य करने लगा।

डांडिया रास की मस्ती में हुए सराबोर
रात 11 बजे तक पूरा मैदान अद्भुत डांडिया रास की मस्ती में सराबोर दिखाई दिया। बच्चे, युवा और बड़े सभी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। सभी मस्ती में चूर नजर आए। हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। युवतियों, महिलाओं व बच्चों का डांडिया रास देखते ही बन रहा था। जग-मग रोशनी में गुजरात की संस्कृति की झलक हाथरस में ही देखने को मिल गई।

केवल पब्लिसिटी स्टंट है 'मी टू' : निधि रस्तोगी
इंडियन आइडल सीजन-4 की फेम दिल्ली की निधि रस्तोगी ने कहा कि 'मी टू' केवल पब्लिसिटी स्टंट है। जब काम के जरिए नाम नहीं मिलता तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस तरह के कदम उठाए जाते हैं। नाना पाटेकर व तनुश्री दत्ता विवाद पर उन्होंने कहा कि जब घटना घटित होती है, तभी विरोध करना चाहिए। इस तरह इतने सालों के बाद किसी पर कीचड़ उछालना ठीक नहीं। यही वजह है कि 'मी टू' वाले सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। निधि रस्तोगी ने कहा कि रियलटी शो टैलेंट को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी के जरिए उन्होंने सुरों की दुनिया में कदम रखा और अब पिछले 10 साल से इस प्रोफेशन में हैं। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं। हर कदम पर महिला कलाकार का शोषण करने का प्रयास होता है। ये उस कलाकार के ऊपर होता है कि वह संघर्ष भरा रास्ता चुने या फिर आसान। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक जागरण का आभार व्यक्त किया कि वह इस तरह के कार्यक्रमों से संस्कृति को ङ्क्षजदा रखे हुए हैं। निधि रस्तोगी ने बताया कि वे वर्ष 2015 से जागरण से जुड़ी हैं।

यह रहे सहयोगी
ग्री इंडिया एयर कंडीशनर, क्रॉक्स, फ्यूजन डांस एकेडमी, गुप्ता मैनशन, सीमैक्स इंटरनेशन स्कूल, एपेक्स पॉवर सिस्टम, प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल एंड हॉस्पिटल, श्रीगणेश एंटरप्राइजेज, ब्राइट कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कंपटीशन ग्रुप, श्रीराम स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, एमजे पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल, सौरभ एंड गौरव एसो., महाराज ऑटो वल्र्ड, दीप इंटर कॉलेज, एक्सिस इलेक्ट्रॉनिक, बाबा श्यौदान ङ्क्षसह वीरमती देवी सीनि. सेकेंड्री स्कूल, तिवारी शीतगृह प्राइवेट लिमिटेड, रजनेश कुशवाह चेयरमैन, बालाजी रिसॉर्ट, केटीएम बाइक, जसवंत आइस एंड कोल्ड स्टोरेज, श्री कृष्णा हॉस्पिटल, श्रीजी ऑटो, आस्था जागृति मंच, आरबीएस सीनियर सेकेंड्री स्कूल, यूनियन पब्लिक स्कूल, सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री स्कूल, शंकर फूड कैटर्स।

आयुष ने गीत सुनाकर बांधा समां
अलीगढ़ में शरद पर्सनेल्टी ग्र्रूमिंग सेंटर व रेडियो करंट 94.1 की ओर से सोमवार को धर्मपुर कोटयार्ड में डांडिया उत्सव-2018 का आयोजन हुआ। शुभारंभ कमिश्नर अजयदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। डांडिया की शुरूआत अलीगढ़ के उभरते गायक आयुष सक्सेना ने देवी मां के भक्ति गीतों के साथ किया। आयुष व गायिका श्रेया शर्मा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए समां बांधा। देवी मां के भक्तिमय व अन्य फिल्मी गीतों पर श्रोताओं का मनमोह लिया। महिला व पुरुषों ने डांडिया नृत्य किया। इस दौरान नवरात्रि मेला का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल के संचालक राकेश नंदन, शीतल नंदन, राजीव अग्रवाल,  जय सक्सेना, नीलम सक्सेना, एसपीजीसी के शरद गुप्ता आदि समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.