Move to Jagran APP

Lockdown में कार डिवाइडर से टकराई, चार डॉक्टर घायल Aligarh News

गभाना हाईवे पला नगलिया गांव के पास बुधवार दोपहर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार डॉक्टर घायल हो गए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Thu, 14 May 2020 04:53 PM (IST)Updated: Fri, 15 May 2020 09:43 AM (IST)
Lockdown में कार डिवाइडर से टकराई, चार डॉक्टर घायल Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: गभाना हाईवे पला नगलिया गांव के पास बुधवार दोपहर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार डॉक्टर घायल हो गए।

loksabha election banner

अलीगढ़ से जा रहे थे खुर्जा डॉक्टर

अलीगढ़ के रहने वाले डॉ. अमित कुमार अपने साथी डॉक्टर विवेक, डॉ. दिवस व डॉ. हमजा के साथ बुधवार दोपहर में करीब 12:30 बजे कार से अलीगढ़ से खुर्जा स्थित एक निजी अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह हाइवे पला नगलिया गांव के समीप पहुंचे तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

एअर बैग ने टाला हादसा

गनीमत रही कि हादसे के दौरान कार में लगे एअर बैग खुल गए जिससे गंभीर हादसा टल गया। हादसे में कार में सवार चारों डॉक्टर मामूली रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने चारों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां से चारों अपना प्राथमिक उपचार कराकर अलीगढ़ लौट गए।

जगह-जगह मारपीट में तीन  महिला सहित नौ घायल

दादों: क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरा के मजरा नगला बाग निवासी नेकसे पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि मंगलवार की शाम मेरे घेर के पास से जा रहे रास्ते पर गांव के ही लोगों ने कांटे डाल दिए। विरोध करने पर तीन दबंगों ने मुझे बुग्गी से बांध लिया और पीटने लगे। बचाव में पत्नी समादेवी व बेटे रजनेश व ओमवीर आए तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उन्हें पीटा। जेब में रखे दस हजार रुपये भी छीन लिए। बुधवार को पीडि़त ने थाने तहरीर दी है। पुलिस ने चारों घायलों को छर्रा सीएचसी में भर्ती कराया। मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को देखकर आरोपित भाग गए

 क्षेत्र के गांव शेखपुर सटकना निवासी अरविंद ने बताया कि मंगलवार की शाम बाहर से आए गांव निवासी जाहिद, नैहना गांव में घूम रहे थे। बाहर से आए होने पर मैंने उन्हें घर में रहने को कहा तो दोनों ने मेरी पिटाई कर डाली। ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित भाग गए। पुलिस ने घायल को छर्रा सीएचसी में भर्ती कराया और दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, गांव कासिमपुर खुशीपुरा में बुधवार को दीवार लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक ही पक्ष के धनपाल सिंह, पुष्पा देवी व पायल घायल हो गए। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.