Move to Jagran APP

अलीगढ़ में भाजपाई और कांग्रेसी भिड़े, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की

तस्वीर महल चौराहे पर नामांकन जुलूस में भाजपाई और कांग्रेसी भिड़ गए। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हो गई। बीच-बचाव में आई महिला इंस्पेक्टर भी गिरते हुए बचीं

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Tue, 26 Mar 2019 06:15 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 06:15 PM (IST)
अलीगढ़ में भाजपाई और कांग्रेसी भिड़े, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की
अलीगढ़ में भाजपाई और कांग्रेसी भिड़े, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की

अलीगढ़ (जेएनएन)।  तस्वीर महल चौराहे पर नामांकन जुलूस में भाजपाई और कांग्रेसी भिड़ गए। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हो गई। बीच-बचाव में आई महिला इंस्पेक्टर भी गिरते हुए बचीं। खींचतान में उनकी टोपी नीचे गिर गई।

loksabha election banner

चौकीदार के प्रति टिप्पणी करने पर हुआ हंगामा

तस्वीर महल चौराहे पर बरौली विधायक दलवीर सिंह के कार्यालय पर भाजपाइयों का हुजूम लगा हुआ था। यहीं से जुलूस के साथ कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह निकल रहे थे। उन्होंने कार्यालय की तरफ हाथ जोड़कर झुककर आशीर्वाद मांगा। हालांकि, दलवीर सिंह उस समय नहीं थे। इसपर भाजपाई उत्साहित होकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इसी बीच कांग्रेसियों ने मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाले नारे लगा दिए।

महिला इंस्पेक्टर गिरने से बची

 इसे सुनकर भाजपाई उग्र हो गए। संजू चौधरी, अमित गोस्वामी, सरदार ङ्क्षरकल सिंह कांग्रेसियों से भिडऩे के लिए दौड़ पड़े। उधर से कांग्रेसी बढ़ गए। दोनों तरफ से जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। बीच-बचाव में महिला इंस्पेक्टर गिरते हुए बचीं। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा बर्दास्त नहीं करेेंगे और भाजपाई आगे बढऩे लगे। इसपर पुलिस की भाजपाइयों से नोकझोंक हो गई। पुलिस कर्मियों ने हिदायत दी कि वीडियोग्राफी हो रही है, कार्रवाई होगी। मगर, भाजपाई और कांग्रेसी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। पुलिस फोर्स आने पर फिर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता किसी तरह मानें।

नहीं हुई कोई गड़बड़ी

एसपी देहात मणिलाल पाटीदार का कहना है कि वीडियोग्राफी कराई गई है। हालांकि, कानून व्यवस्था कहीं प्रभावित नहीं हुई। क्योंकि भारी फोर्स तैनात की गई थी, जिससे कोई गड़बड़ी नहीं हो सकी। इसलिए कार्रवाई जैसी कोई स्थिति नहीं बनती है।

जुलूस में पर्स पार, एक पीटा

नामांकन जुलूस में चंडौस निवासी कांग्रेसी इंद्रदेव सिंह चौहान का पर्स तस्वीर महल के पास किसी ने पार कर दिया। पर्स में 5500 रुपये, पेन कार्ड, लाइसेंस आदि थे। धनीपुर से आए जयदेव सिंह का किसी ने मोबाइल पार कर दिया। वहीं, एक जेबकतरे ने भीड़ में किसी के जेब में हाथ डाला तो उसे पकड़कर लोगों ने थप्पड़ जड़ दिया। किसी तरह से वो वहां से भागा।

सतीश गौतम के खिलाफ भी बोलें

जुलूस में सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने सतीश गौतम के खिलाफ भी गलत टिप्पणी की। गलत नारेबाजी पर सीओ पंकज श्रीवास्तव ने सख्त हिदायत देकर उन्हें हटाया। कहा, माहौल खराब मत करो।

भाजपाई व सपाइयों के बीच टला टकराव

जिस समय आंबेडकर पार्क में गठबंधन प्रत्याशी की सभा चल रही थी, उसी समय भाजपा का जुलूस उधर से गुजरा। भाजपाइयों ने पार्क के सामने पहुंचते ही नारेबाजी तेज कर दी। ऐसे में पार्क के अंदर मौजूद नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ भाजपाइयों ने पुलिस से कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी बंद कराई जाए, अन्यथा कुछ भी हो सकता है। पुलिस ने समझा-बुझाकर जुलूस को तेजी से आगे बढ़ाया। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच टकराव होते बच गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.