Move to Jagran APP

अलीगढ़ जिले में 2404 स्थानों पर होगा होलिका दहन

होली के त्यौहार को शांति पूर्ण मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बार जिले के 2404 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इसमें से 882 शहर में हैं।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Fri, 15 Mar 2019 08:55 AM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2019 01:54 PM (IST)
अलीगढ़ जिले में 2404 स्थानों पर होगा होलिका दहन
अलीगढ़ जिले में 2404 स्थानों पर होगा होलिका दहन

अलीगढ़ (जेएनएन)।  होली के त्यौहार को शांति पूर्ण मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बार जिले के 2404 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इसमें से 882 शहर में हैं। अन्य देहात के हैं। संवेदनशील होलिका दहन के स्थानों पर  प्रशासन व पुलिस की तैनाती जा रही है। यह अपनी मौजूदगी में होलिका दहन कराएंगे। गुरुवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में होली के त्यौहार को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की बैठक आयोजित की गई। इसमें डीएम ने कहा कि इस त्यौहारों को सभी लोगों को आपसी भाईचारे से मनाना चाहिए। अगर कहीं कोई समस्या है तो प्रशासन को अवगत कराया जाए। वह समाधान करेगा। सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। एसएसपी ने कहा कि अगर कोई भी अराजक तत्व माहौल बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अफसर विवादित स्थलों का निरीक्षण करें। इस मौके पर एसपी देहात मणिलाल पाटीदार, एडीएम वित्त उदय सिंह, एडीएम सिटी राकेश मालपाणी समेत अन्य मौजूद रहे।

loksabha election banner

पांच रूट निर्धारित कर चार जोन में बांटा गया शहर

होली के त्यौहार को लेकर नगर निगम ने शहर में पांच रूट निर्धारित करके चार जोन में बांटा गया है। इनमें चार जोनल अधिकारी, दो नोडल अधिकारी, एक वरिष्ठ नोडल अधिकारी, 35 अधिकार व 560 सफाई कर्मी नियुक्त किए हैं। पेयजल, सफाई व प्रकाश की व्यवस्था देखेंगे। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने आवारा पशुओं के विचरण पर पूरी तरह रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जयगंज अचल ताल, रेलवे रोड, महावीर गंज, फूल चैराहा, बड़ा बाजार, सासनीगेट रामघाट रोड सेंटर पाइंट, कनवरी गंज आदि क्षेत्रों के दुकानदारों द्वारा दोपहर में अपनी दुकानें बंद करके टेसू और फूलों के रंग से होली होती है। इसके लिए पहले से पानी की व्यवस्था करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ोली पर आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से 20 व 21 मार्च को 24 घंटे तक कंट्रोल रूम चलेगा। इसके लिए 0571-2502111, 7500112224, 18002747047 का टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है।

परीक्षा के बाद हुई पिकनिक की प्लानिंग
 आइसीएसई इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने गुरुवार को 2019 की आखिरी परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र पर जमकर मस्ती की। परीक्षा का आखिरी दिन व आसान प्रश्नपत्र होने से सोने पर सुहागा हो गया। आपस में मिलकर पिकनिक की प्लानिंग भी की गई। परीक्षा देकर केंद्रों से आए परीक्षार्थियों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। आइसीएसई इंटरमीडिएट के जिला को-ऑर्डिनेटर राजीव शर्मा ने बताया कि, बायोलॉजी की परीक्षा के लिए जिले में 65 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सभी परीक्षार्थी हाजिर रहे। चार परीक्षा केंद्रों एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गगन पब्लिक स्कूल, विजन पब्लिक स्कूल व एमयू कॉलेज में परीक्षा कराई गई।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.