Move to Jagran APP

पब्लिक में भरोसा जगाने को हाथरस पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

हाथरस जागरण संवाददाता। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्षसकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सादाबाद द्वारा पैरामिलिट्री बल एवं पुलिस बल के साथ थाना सादाबाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Wed, 12 Jan 2022 03:20 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 03:45 PM (IST)
सादाबाद में फ्लैग मार्च करती पुलिस बल।

हाथरस, जागरण संवाददाता। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सादाबाद द्वारा पैरामिलिट्री बल एवं पुलिस बल के साथ थाना सादाबाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

loksabha election banner

विभिन्‍न क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 

पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह द्वारा पैरामिलिट्री बल, पीएसी एवं पुलिस बल के साथ सादाबाद क्षेत्र के थाना सादाबाद क्षेत्र के विभिन्न मोहल्‍लों मे फ्लैग मार्च किया गया । इस दौरान फ्लैग मार्च में असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ शारदा देवी, प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद शिवकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना सहपऊ अतुल कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा भारतभुषण भाटी, प्रभारी निरीक्षक थाना मुरसान दशरथ सिंह एवं एक कंपनी सीआरपीएफ पैरामिलिट्री बल व पुलिस बल मौजूद रहे । फ्लैग मार्च थाना सादाबाद क्षेत्र के ग्राम बेदई, ग्राम कुरसण्डा, ग्राम सरौठा, कस्बा मई, ग्राम चिरावली, विलारा, ग्राम पचावरी, कस्बा बिसावर, ग्राम तसींगा, ग्राम नौगावं, ग्राम मनस्या, कस्बा सादाबाद, ग्राम मीरापुर, ग्राम ऊचा गांव, ग्राम कूपाखुर्द में किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव -2022 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया ।

भयमुक्‍त होकर मतदान करने की अपील

विधान सभा चुनावो में लोगो को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ़-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । साथ ही अवगत कराया गया कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दें, अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि चुनावो के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा विधान सभा चुनाव के दौरान प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु तथा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई ।

माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई

फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र की जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिये लोगों को अवगत कराया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव में किसी के प्रलोभन में न आये तथा सोच समझकर मतदान करें एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दें तथा चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्वान किया तथा माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गयी । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह की सूचना, अफवाह की जानकारी तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई । लोगों को पुलिस का हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया गया, साथ ही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी को मास्क पहनने व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने तथा दो गज की दूरी रखते हुये शारीरिक दूरी का पालन करने हेतु जागरुक किया गया तथा अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, केवल अपरिहार्य कारणो से ही बाहर मास्क लगाकर निकलने तथा गली मोहल्‍लों में अनावश्यक रुप से इकट्ठा न होने तथा अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने एवं शासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करने की अपील की गई ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.